scriptवनकर्मियों ने भरी हुंकार, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी | Workers filled with hunk, sloganeering against the government | Patrika News

वनकर्मियों ने भरी हुंकार, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

locationसिवनीPublished: Mar 14, 2018 11:42:50 am

Submitted by:

mahendra baghel

विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा

Workers filled with hunk
सिवनी. मप्र वन कर्मचारी संघ जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को कचहरी चौक पर धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपकर उन्होंने लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग की।
जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ठाकुर, सचिव भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार उइके, राकेश बघेल, एसके कनोजिया, सीएम सनोडिया, राजेश कुशवाहा, केके चौरसिया, दीपक धुर्वे, प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।
वन कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
छपारा/केवलारी. मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ ने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। पूर्व से मांगी जा रही मांगों को पूरी करने के लिए कहा। मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों में पदस्थ कार्यपालिक वन कर्मचारी जो कि समाज के अंतिम बिंदु पर रहकर 24 घंटे वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा में धूप, कड़कड़ाती ठंड एवं घनघोर वर्षा में समाज एवं परिवार से दूर रहकर वनों की सुरक्षा में लगे हैं। सहायक परिक्षेत्र अधिकारी समीर वर्मा, शिवकुमार कनौजिया, कोमल सनोडिया, नाजिम खान, वन कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उत्पान सिंह, साकिर खान, चंद्रविनय सिंह, संजय उइके सहित अन्य वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उधर केवलारी में भी वन कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। वनकर्मियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार ज्योति ढोके को ज्ञापन सौंपकर कहा कि वनांचल में पदस्थ वनकर्मी ठण्ड, गर्मी और बरसात में वन व वन्यप्राणियों की सुरक्षा में मुस्तैद रहते हैं। शासन-प्रशासन को विचार करना चाहिए।
बारहवीं के हिस्ट्री, फिजिक्स की परीक्षा आज

सिवनी. माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा में बुधवार को हिस्ट्री, फिजिक्स, व्यावसाय अध्ययन, एलीमेंट ऑफ साइंस एण्ड मेथेमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान विषय के लिए परीक्षा आयोजन होगा। विषय अनुसार पात्र परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्र में पहुंचने को कहा गया है।
आज पीजी कॉलेज आएगी जांच समिति

सिवनी. पीजी कॉलेज के सिवनी विधायक प्रतिनिधि शंकर माखीजा के द्वारा रोजगार मेला आयोजन पत्र में विधायक दिनेश राय का नाम अंकित नहीं किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी। इस मामले में उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग व मप्र शासन को शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस मामले में बुधवार को एक जांच समिति कॉलेज पहुंच रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो