scriptगोल्ड जीतकर गांव लौटे युवा खिलाड़ी, मनाया जश्न | Young players returned after winning gold, celebrated in village | Patrika News

गोल्ड जीतकर गांव लौटे युवा खिलाड़ी, मनाया जश्न

locationसिवनीPublished: Jan 16, 2021 02:31:29 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

नेशनल फुटबाल में जिले का किया नाम, हुआ जोरदार स्वागत

गोल्ड जीतकर गांव लौटे युवा खिलाड़ी, मनाया जश्न

गोल्ड जीतकर गांव लौटे युवा खिलाड़ी, मनाया जश्न

सिवनी. चाहे क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, कबड्डी या कोई और खेल हो, जिले के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़कर देश-प्रदेश में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। अहम बात ये है कि सीमित संसाधनों व सुविधाओं के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी अपना खेल बेहतर से बेहतर बनाकर खिताब जीत रहे हैं।
इंडियन ओपन नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप ग्वालियर में सिवनी जिले के ग्राम पंचायत छपारा के दो युवा खिलाड़ी ऐनोश वैभव दास व प्रियांशु चौहान ने मध्यप्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए अपने खेल का जौहर दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीता। अपने गृहनगर छपारा पहुंचने पर इन खिलाडिय़ों का खेल प्रेमियों, नागरिकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
आतिशबाजी और ढोल-बाजे के साथ बस स्टैंड प्रांगण में खिलाडिय़ों का स्वागत कर उन्हें फूल माला पहनाकर, मुंह मीठा कराकर खुशी जाहिर की गई। इस मौके पर मोहम्मद शाहिद खान ने दोनों युवा खिलाडिय़ों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। खेल के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धियां हैं, जिससे गांव, नगर, शहर और देश का नाम रोशन होता है। हमारे इन युवा खिलाडिय़ों ने जिले का मान बढ़ाया है। खेल में इस तरह नाम रोशन करने वाले युवाओं से छात्र-छात्राएं भी प्रेरित होंगी और खेल के प्रति उनमें भी उत्साह बढ़ेगा। खेल के प्रति सही लगन से अपने क्षेत्र में ध्यान दिया जाए तो देश-विदेश में व्यक्ति की एक अलग पहचान बनती है। साथ ही स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद भी महत्वपूर्ण है, इसलिए खेलकूद में हम सबको रुचि रखना चाहिए। निरंतर अभ्यास से खिलाड़ी फिट और स्वस्थ भी रहते हैं।
इस मौके पर साहिद पटेल, अर्जुन ठाकुर, कैलाश तंतुवाय, अनिल सोनी, धर्मेंद्र ठाकुर, नवनीत सिसोदिया, गौरव चौरसिया, रूपेश भारद्वाज, अनुराग कश्यप, शुभम ठाकुर, शाहरुख अंसारी, अंशुल शर्मा, ओबेद लाजरस, राजिक खान, शुभम चौरसिया, जस्टिन दास, निमित तिवारी, दिव्यम पाण्डे, सोहेल अंसारी, आदित्य साहू, शुभम ठाकुर, विवियन दास, राज रघुवंशी, कुनाल बंजारा, अमीर अंसारी, पीयूष शर्मा, हिमांशु पांडे, कपिल तिवारी, हर्ष साहू, हर्षित शर्मा, अमन विश्कर्मा, प्रद्युम ठाकुर, यशवंत ठाकुर, नूर खान, अजय गुप्ता, सुमित ठाकुर, प्रियांश विश्कर्मा, हरिओम सोनी, अभिषेक यादव, तौसीफ खान एवं अन्य उपस्थित रहे।
लखनऊ में हम्माद बना मैन ऑफ द सीरीज

सिवनी नगर के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी हम्माद अहमद ने लखनऊ में शानदार प्रदर्शन कर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन करते किया। तीसरे मैच में 33 गेंद में 51 रनों की पारी खेली। जिसमें शानदार 7 चौकों और तीन छक्के लगाए। गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी लिए। इस तरह बेट और बॉल से शानदार प्रदर्शन पर मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम की। हम्माद के प्रदर्शन पर जनक तिवारी, वंदना तिवारी, संतोष चौबे, संतोष अग्रवाल, खेल शिक्षक मनीष मिश्रा एवं अन्य नागरिकों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ट्रेंडिंग वीडियो