scriptयुवा व कृषक उद्यमी योजना से मिल सकेगी राशि | Youth and farmers entrepreneurship scheme will be able to get funds | Patrika News

युवा व कृषक उद्यमी योजना से मिल सकेगी राशि

locationसिवनीPublished: Oct 10, 2019 07:10:54 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

अनुसूचित जाति के लिए आवेदन का अंतिम दिन

domestic_investors.jpg
सिवनी. मप्र राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कलेक्टर परिसर सिवनी द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के युवक-युवतियों से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तक के अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने वर्ष 2019-20 के लिए योजना संचालित है। जिसमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में अब हितग्राही को परियोजना लागत 10 लाख से 50 लाख तक की राशि मिलेगी। इसमें हितग्राहियो की उम्र 18 से 40 वर्ष तक एवं 10 वी उत्तीर्ण होना चाहिए। योग्य अनुसूचित जाति वर्ग के कृषको एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों से ऋ ण आवेदन पत्र 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर बुलाए गए हैं।
कृषक उद्यमी योजना के बुलाए आवेदन
अनुसूचित जाति वर्ग के युवक-युवतियों से मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना तक के अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने योजना संचालित है। जिसमें मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में अब हितग्राही को परियोजना लागत 50 हजार से 3 लाख तक की राशि मिलेगी। उद्योग विनिर्माण सेवा और व्यवसाय से संबंधित सभी प्रकार की परियोजना, कृषि आधारित परियोजना, एग्रो प्रोसेसिंग, फुड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग, केटल फ ीड, पोल्टी फ ीड, फिश फीड, कस्टम हायरिंग सेंटर वेजीटेबल डीहाईड्रेशन, टिश्यू कल्चर, कैटल फीड, बेकरी, मसाला निर्माण, सीड ग्रेडिंग सार्टिग और अन्य कृषि आधारित अनुशांगिक परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना का क्रियान्वयन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित सिवनी द्वारा किया जाएगा। आवेदन पत्र 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर बुलाए गए हैं।
श्रमिकों के पुत्र-पुत्री को मिलेगी योजना की राशि
मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित सुपर 5000 कक्षा 10वीं एवं 12वीं योजनांतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा (शैक्षणिक सत्र 2018-19) की मेरिट लिस्ट श्रम पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। इसके लिए श्रम विभागीय पोर्टल पर लिंक प्रदर्शित है। सूची में शीर्ष 5000 में शामिल पंजीकृत के पुत्र-पुत्रियों के लिए 25000 की राशि प्रदान की जाएगी। अत: मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पात्र छात्र-छात्राओं के लिए इस योजना कें अन्तर्गत आवेदन बुलाए गए हैं। पंजीकृत निर्माण श्रमिक के पात्र पुत्र-पुत्री को आवेदन के साथ पोर्टल पर दर्ज सूची में अंकित मेरिट संबंधी प्रमाण, श्रम पंजीयन कार्ड, अंकसूची, आधार कार्ड, पास बुक सहित आवश्यक दस्तावेज के साथ संबंधित विद्यालय के प्राचार्य के सत्यापन के साथ उक्त दस्तावेज के साथ आवेदन एक सप्ताह में श्रम पदाधिकारी कार्यालय टीकमगढ़ में जमा करने को कहा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो