अपने घर के साथ दूसरों को भी देकर पक्षियों के लिए पानी रखने कर रहे प्रेरित
शाहडोल
Published: March 31, 2022 04:04:40 pm
शहडोल. सूरज की तपिश हर किसी को झुलसा रही है। ऐसे में बेजुबान परिंदो की उड़ान भी धीमी पडऩे लगी है। सूखते कंठ और भूख से यह पक्षी बेचैन हो रहे हैं। इनकी इस बेचैनी को दूर करने का बीड़ा नगर के युवाओं व कई परिवारों ने उठाया है। नगर में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए घर-घर पाट्स ओर सकोरे रखे जा रहे हैं साथ ही इसके आस-पास अनाज के दाने भी फैलाए जा रहे हैं जिससे कि इन पक्षियों के प्यास के साथ भूख भी मिट सके। इसी अभियान के तहत नगर के बुढ़ार रोड स्थित मेवार्ड हास्पिटल के सामने निवासी सुरेन्द्र पाल सिंह ने भी कदम आगे बढ़ाया है। सुरेन्द्र पाल सीमेन्ट के लगभग 100 पाट्स तैयार करा रहे हैं। जिनमें से उन्होने अपने घर की छत पर एक और लॉन में 2 पाट्स पक्षियों के लिए रखे हैं। इसके बाद उन्होने नगर वासियों को इसके लिए प्रेरित करने का काम किया है। वह 5-5 पाट्स तैयार करा कर ऐसे लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं जो कि प्रतिदिन पक्षियों के लिए पाट्स में पानी रख सकें। सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि वह उन्होने 100 पाट्स तैयार कर नगर के अलग-अलग जगह में लोगों को प्रेरित कर रखवाने का लक्ष्य रखा है। जिसे लेकर लोग भी आगे आ रहे हैं। इस गर्मी में प्यासे पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए ज्यादातर लोग इस पहल में सहज ही साथ चलने तैयार हो जा रहे हैं।
पशुओं के लिए भी बना रहे व्यवस्था
सुरेन्द्र पाल पक्षियों के साथ पशुओं के लिए भी पेयजल की व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। वह पक्षियों के लिए पाट्स तैयार कराने के साथ ही जानवरों के लिए लगभग 50 नाद तैयार करा रहे हैं। इन्हे भी वह अलग-अलग जगह रखवाने पहल करेंगे। जिससे कि नगर में घूमने वाले प्यासे जानवरों को कम से कम प्यास बुझाने के लिए पानी मिल सके।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें