script1098 ट्रोल फ्री नंबर से अनाथ, बेसहारा बच्चों को मिलेगी मदद | 1098 toll free, destitute children will get help from orphans | Patrika News

1098 ट्रोल फ्री नंबर से अनाथ, बेसहारा बच्चों को मिलेगी मदद

locationशाहडोलPublished: Mar 26, 2019 12:37:04 pm

Submitted by:

amaresh singh

चाईल्ड लाइन की नि:शुल्क सेवा से यात्रियों को कराया गया अवगत

1098 toll free, destitute children will get help from orphans

1098 ट्रोल फ्री नंबर से अनाथ, बेसहारा बच्चों को मिलेगी मदद

शहडोल। मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर लोगों को चाईल्ड लाइन के बारे में अवगत कराया गया। इसमें यात्रियों को बताया गया कि 1098 नि:शुल्क 24 घंटे चलने वाली सेवा से अनाथ,बेसहारा,गुमशुदा किसी भी स्थिति में प्रताडि़त बच्चों की कैसे मदद की जा सकती है। अगर किसी को भी ऐसे बच्चे मिलें तो उन्हें 1098 फ्री पर जानकारी दी जा सकती है। संस्था के सदस्य तत्काल बच्चे तक पहुंच जाएंगे और उन्हें संरक्षण प्रदान करेंगे। रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में यात्रियों ने बच्चों को संरक्षण प्रदान करने वाली योजना के बारे में सुना और सवाल किए। काउंसलर शिवानी चौरसिया ने बताया कि यह संस्था अनाथ,बेसहारा,गुमशुदा बच्चों के हित में काम करती है। अगर किसी को इस प्रकार के बच्चे कहीं पर दिखे तो टो फ्री नंबर पर आप जानकारी दे सकते हैं। इसके बाद संस्था के सदस्य तत्काल मौके पर पहुंच जाएंगे और बच्चे को अपनी संरक्षण में ले लेंगे। इस योजना को लोगों ने काफी सराहना की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो