महुआ टोला में दोबारा हुआ मतदान
शाहडोल
Published: July 04, 2022 06:50:12 pm
शहडोल. जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम महुआ टोला में 4 जुलाई को पुनर्मतदान होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग से जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक आरके खंडेलवाल तथा कलेक्टर वंदना वैद्य की उपस्थिति में पुनर्मतदान के लिए बनाए गए मतदान दल एवं रिजर्व दल के सदस्यों को मास्टर ट्रेनर्स ने ट्रेनिंग दी।
मतदान प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी उन्हें मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया तथा मतदान पर्ची एवं मतदान व्यवस्था की विधिवत जानकारी दी। ट्रेनिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की। इधर मतपत्र लूटने वाले ११ आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। सभी के खिलाफ धारा १२०बी, २९४, १७१ग, ४५७, १८८, ३९५, ३५३, १८६, ४२७, २३२, ५०६ भादवि, ११ मध्य प्रदेश स्थानीय प्राधिकार (निर्वाचन अपराध) १९६४ एवं ३ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम १९८४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचन में लिया गया। वहींसभी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनू (रासुका) की कार्रवाई भी की जा रही है।
निकाला फ्लैग मार्च
रविवार को कलेक्टर वंदना वैद्य व एसपी कुमार प्रतीक गांव पहुंचे। यहां पर २०० पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान ग्रामीणजनों से शांति पूर्वक मतदान करने, कानून व्यवस्था को बनाए रखने एवं निर्वाचन के दौरान पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम महुआ टोला में पुनर्मतदान को लेकर जिला कोषालय कार्यालय से कलेक्टर वंदना वैद्य की उपस्थिति में मत पत्रों का वितरण किया गया। मतदान दल एवं रिजर्व दल को मतपत्रों के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान एसडीएम दिलीप कुमार पांडेय, जिला कोषालय अधिकारी राम मिलन सिंह उपस्थित रहे। एसपी कुमार प्रतीक का कहना था कि सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
ये हैं मतपत्र लूटने के आरोपी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान में महुआटोला के मतदान केन्द्र क्रमांक २३९ में मतपत्र लूटने के मामले में पुलिस ने २४ घंटे के भीतर ही सभी ११ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी पर रासुका की कार्रवाई भी की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ललन केवट, सुशील केवट, रूपसेन केवट, वीरभान केवट, रामलाल बैगा, जयप्रकाश केवट, मनीष नापित, रामदीन केवट, रमेश केवट, बुद्धसेन केवट व गोलू केवट सभी निवासी महुआ टोला शामिल हैं। को २४ घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि दूसरे चरण के मतदान के बाद देर रात मतगणना के समय महुआ टोला के पोलिंग बूथ क्रमांक २३९ में आरोपी खिड़की तोड़कर घुसे और मतपत्र लेकर भाग गए। इस दौरान पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी के साथ मारपीट भी की गई थी।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें