शाहडोल

13 खिलाडिय़ो को नेशनल खेल में जाने का मिलेगा मौका

राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक जूनियर एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता 20 को

शाहडोलOct 14, 2019 / 08:41 pm

brijesh sirmour

13 players will get chance to go to national game

शहडोल. अदम्य युवा सेवा समिति,एनईआई रेलवे, जिला खेल और युवा कल्याण विभाग एवं जिला एथलेटिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 20 अक्टूबर को सुबह सात बजे से स्थानीय रेलवे ग्राउंड में राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक के लिए शहडोल और उमरिया के 13-13 बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष के बालक बालिका का खेल 100 मीटर, 600 मीटर, उंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, होंगे, वहीं 16 वर्ष बालक-बालिका का खेल 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1000 मीटर, 100 मीटर हेडल, उंची कूद, लम्बी कूद, भाला फेंक और गोला फेंक होंगे। 14 वर्ष के बालक/बालिका के खिलाडिय़ों की आयु सीमा 26 नवम्बर 2005 से 25 नवम्बर 2007 के बीच होगी एवं 16 वर्ष के बालक/ बालिका के आयु सीमा 26 नवम्बर 2003 से 25 नवम्बर 2005 के बीच होगी इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दो फ ोटो, आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना है। आगामी 20 अक्टूबर को सुबह सात बजे से स्थानीय रेलवे ग्राउंड में राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक के लिए शहडोल और उमरिया के 13-13 बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा।

Hindi News / Shahdol / 13 खिलाडिय़ो को नेशनल खेल में जाने का मिलेगा मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.