script1466 लाख से बदलेगी इन छोटे कसबों की सूरत | 1466 lac will transform these small townships | Patrika News

1466 लाख से बदलेगी इन छोटे कसबों की सूरत

locationशाहडोलPublished: Jan 10, 2018 03:17:52 pm

Submitted by:

shivmangal singh

आईपीडीएस योजना के तहत होने हैं कार्य, कई छोटे शहरों में काम हो गया शुरू

Bhilwara, bhilwara news, Discount on interest on submission of lease, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

नगर विकास न्यास व नगर परिषद की ओर से आवंटित किए गए भूखंड व भवनों की बकाया लीज राशि जमा कराने पर अब छूट मिलेगी।

शहडोल. छोटे कसबों की सूरत बदलने के लिए सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। इसके चलते यहां पर कई विकास कार्य शुरू कर दिए गए हैं। गरीबी से जूझ रहे इन इलाकों में इतनी बड़ी मात्रा में पैसा खर्च होने पर यहां की सूरत बदल जाएगी। विद्युत सुदृढ़ीकरण के लिए क्षेत्र में सौभाग्य योजना के अलावा आईपीडीएस योजना भी संचालित की जा रही है। शहडोल, धनपुरी बुढ़ार, जयसिंह नगर, ब्यौहारी, बाणसागर टाऊन में 1466 .54 लाख से विद्युत सुदृढि़करण के कार्य शुरु किए गए हैं। विद्युत विभाग पहले ब्यौहारी में चल रहे कार्य को पूरे करने में जुटा हुआ है। इन सभी टाऊनों में उपकेंद्रों की मरमम्त, क्षमता वृद्धि। नई लाइनें, नई निम्न दाब की लाइने डालने के अलावा मीटर लगाने का कार्य भी चल रहा है। कुछ ही महिनों में सभी कार्य पूरा होने की बात अधिकारी कह रहे हैं।
यहां होने वाले कार्य
शहडोल टाऊन में 488.19 लाख रुपए से 33/11 केवी उपकेंद्र में पीटीआर मरम्मत, क्षमता वृद्धि। 3.5 किमी की 33 केवी और 3 किमी 11 केवी की नई लाइन डाली जाएगी। 38 किमी एरियल बंच केबिल, 16 वितरण परिणामित्र की स्थापना और 7 की क्षमता वृद्धि। 17 किमी निम्नदाब की नई लाइनें। 349 नए मीटर लगाना और 6 सोलर पैनल लगाने सहित अन्य कार्य होंगे।
इन कसबों में होंगे ये काम
धनपुरी में 123 लाख से 33/11 केवी उपकेंद्र की मरम्मत और नवीनीकरण, 4.25 किमी 11 केवी नई लाइन और फीडर विभक्तीकरण,10 किमी एरियल बंच केबिल, 6 नए वितरण परिणामित्र की स्थापना, 2 की वृद्धि, 1.5 किमी निम्नदाब की नई लाइन और 0.6 किमी की क्षमता वृद्धि,114 मीटर लगाने का कार्य होगा। बुढ़ार में 73.75 लाख से करीब 10 किमी एरियल बंच केबिल डाली जाएगी, 2048 मीटर लगाए जाएंगे
इन दो छोटे कसबों में काम हो गया शुरू
जयसिंहनगर में 209.34 लाख से 33/11 केवी उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि और मरम्मत कार्य, 5 किमी 11 केवी नई लाइन और 1.45 किमी लाइन की क्षमता वृद्धि, 9 किमी एरियल बंच केबिल, 4 नए वितरण परिणामित्र की स्थापना, 3 की क्षमता बढ़ेगी। ब्यौहारी में 255.06 लाख में 33/11 केवी उपकेंद्र की मरम्मत, 3.53 किमी 11 केवी की नई लाइन, 7 किमी लाइन की क्षमता वृद्धि। बाणसागर में 310.41 लाख में 33/11 केवी उपकेंद्र की मरम्मत और नवीनीकरण, 9.97 किमी 11 केवी की नई लाइन, 6 किमी लाइन की क्षमता वृद्धि।
योजना के तहत सभी टाऊन में कार्य शुरु हो चुके हैं। ब्य%

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो