जिले में 17 नए कोरोना मरीज मिले
कोरोना मरीजों की संख्या हुई 315

शहडोल. जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला चालू है। शनिवार को भी जिले में कोरोना के 17 नए मरीज मिले। इसमें पांच मरीज झिकबिजूरी के मिले हैं जबकि एक मरीज पड़मनिया कला और शहर में दरभंगा चौक निवासी कोरोना का मरीज मिला है। मरीजों की संख्या बढ़कर 315 हो गई है। इसमें 175 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
लगातार बिगड़ी हालत
अनूपपुर. जिले के कोतमा नगरीय क्षेत्र वार्ड क्रमांक 13 निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति की 22 अगस्त की दोपहर जबलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी व्यक्ति के कोरोना संक्रमण या अन्य बीमारियों से मौत के कारणों में जुट गए हैं। 51 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति डायबिटीज, सुगर एवं फेफड़ा सम्बंधित अन्य बीमारियों से पीडि़त था। 14 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ़ पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के फीवर क्लीनिक में जंाच कराने पहुंचा था, जहां पर जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 22 अगस्त की दोपहर उसकी मौत हो गई। वहीं जिले में 7 और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल से प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में 7 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 5 पुरूष 2 महिलाएं शामिल है। अब तक 211 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें 115 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। मौत के बाद दहशत है।
वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव प्रकरण की संख्या 96 है।
पॉजिटिव मरीजों में से 1 व्यक्ति अनूपपुर वार्ड क्रमांक 4, 1 व्यक्ति वार्ड क्रमांक 1, 1 व्यक्ति निपनिया वार्ड क्रमांक 13 तथा 1 व्यक्ति थानगांव, 1 व्यक्ति राजेन्द्रग्राम एवं 1 महिला डोंगरियाकला व 1 बरगवां निवासी हैं। जांच रिपोर्ट के बाद सभी को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कराया गया है। सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच एवं प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्रवाई की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज