scriptरोजगार मेले में 197 बेरोजगारों को मिला रोजगार | 197 unemployed got employment in employment fair | Patrika News

रोजगार मेले में 197 बेरोजगारों को मिला रोजगार

locationशाहडोलPublished: Feb 26, 2021 10:17:46 pm

Submitted by:

amaresh singh

13 कंपनियों ने लिया भाग

197 unemployed got employment in employment fair

रोजगार मेले में 197 बेरोजगारों को मिला रोजगार

शहडोल। शुक्रवार को पालीटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें बेरोजगारों को जैसे ही रोजगार मिला उनके चेहरे खिल उठे। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में शुक्रवार स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 13 कंपनियों क्रमश: रेनाल्ट् मोर्टस शहडोल, बिरला सनप्रकाश, आईसीसीआई प्रोडिंशियल लाईफ इंश्योरेंस श्री राम लाईफ इंश्योारेंस, एलआईसी शहडोल, आश्य और बैण्ड पीथमपुर, रिलायंस लाईफ इंश्योरेंस, ईजी पॉलिसी वेब शहडोल, नवप्रकाश बायोप्लांट, सनोह देवास, रेवांचल एग्रो प्राय. लिमिटेड, बेस्टींज शहडोल एवं प्रगतिशील रीवा ने प्रतिभागियों से साक्षात्कांर लिया। रोजगार मेले में जिले के विभिन्न स्थानों से बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया। इसमें 299 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया और कुल 197 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। इसमें रेनॉल्टव मोर्टस शहडोल 42, बिरला सनप्रकाश16,आईसीसीआई प्रोडिंशियल लाईफ इंश्योरेंस 08, श्री राम लाईफ इंश्योरेंस17, एलआईसी शहडोल26 ,आश्यसर बैण्डल पीथमपुर21, ईजी पॉलिसी वेब शहडोल05, नवप्रकाश बायोप्लांोट10,सनोह देवास 06,रेवांचल एग्रो प्राय. लिमि.12,बेस्टीलज शहडोल24,प्रगतिशील रीवा 10 कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो