शाहडोलPublished: Jan 01, 2023 08:10:08 pm
Shailendra Sharma
- पंचायत उप चुनाव में 288 में से 199 पंच निर्विरोध निर्वाचित
- एक ग्राम पंचायत और 13 पंच पद के लिए होगा मतदान
- 76 पंच पदों के लिए नहीं आए आवेदन, कई आवेदन हुए निरस्त
शहडोल. पंचायत उप निर्वाचन में 199 पंचो का चयन ग्रामीणों ने आपसी सहमति से ही कर लिया है। जिसे जानकार अच्छी पहल बताते हैं। जानकारों की मानें तो ज्यादातर वार्डों में मदताताओं की संख्या बहुत कम होती है। आपसी तालमेल बना रहे और किसी प्रकार का आपस में मन-मुटाव न हो इसे देखते हुए ग्रामीण समझदारी का परिचय देते हुए एक नाम चुनकर सहमति बनाकर निर्विरोध पंच चुन लिया जाता है। पंचायत उप चुनाव में कुल 288 पंच पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया होनी थी। आवेदन के बाद 288 में से 199 पंचो का निर्वाचन निर्विरोध होने के बाद 13 पंच पदों के लिए ही मतदान होगा। जबकि 76 पंच पद में से ज्यादा के लिए आवेदन ही नहीं आए जहां के लिए आवेदन आए भी थे तो वह किसी ने किसी कारण से निरस्त हो गए। ऐसे में 76 पंच पद फिर से खाली रह गए।