scriptआदिवासियों के लिए वरदान तेंदूपत्ता संभाग में होगी 2 लाख 45 हजार मानक बोरा खरीदी | 2 lakh 45 thousand standard bags to be purchased in the tendu patta di | Patrika News

आदिवासियों के लिए वरदान तेंदूपत्ता संभाग में होगी 2 लाख 45 हजार मानक बोरा खरीदी

locationशाहडोलPublished: May 31, 2020 08:52:48 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के होंगे पुख्ता इंतजाम

2 lakh 45 thousand standard bags to be purchased in the tendu patta division for tribalsआदिवासियों के लिए वरदान तेंदूपत्ता संभाग में होगी 2 लाख 45 हजार मानक बोरा खरीदी

2 lakh 45 thousand standard bags to be purchased in the tendu patta division for tribalsआदिवासियों के लिए वरदान तेंदूपत्ता संभाग में होगी 2 लाख 45 हजार मानक बोरा खरीदी

शहडोल. संभाग के शहडोल वन वृत्त में 2 लाख 45 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा गया था, जिसका 80 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण हो चुका है। उक्त जानकारी सीसीएफ पीके वर्मन ने कमिश्नर कार्यालय में आयोजित कलेक्टर कान्फे्रंस के दौरान दी। उन्होने बताया कि तेदूपत्ता संग्रहण का 20 प्रतिशत लक्ष्य बढाने के प्रयास किया जा रहा है। तेंदूपत्ता संग्रहण के भुगतान को सरल बनाया गया है तथा नगद भुगतान किया जा रहा है।
कमिश्नर नरेश पाल ने संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देेश दिए हैं कि संभाग के वन्य क्षेत्रों में रह रहे वनवासियों को वनों पर आधारित रोजगार से जोडें। उन्होने कहा कि वनवासियों को समुचित रोजगार के अवसर मुहैया कराएं तथा उन्हें वनोपज संग्रहण पौधरोपण एवं वनों पर आधारित अन्य रोजगार मूलक कार्यों से जोड़े। कमिश्नर ने कहा है कि वन्य क्षेत्रों और पार्क क्षेत्र के वनवासियों को किसी भी स्थिति में रोजगार की कमी नहीं होनी चाहिए और उन्हें तेंदूपत्ता संग्रहण एवं वनोपज संग्रहण के कार्यों में भी संलग्न किया जाए। कमिष्नर ने सभी कलेक्टरों तथा सीइओ को निर्देश दिए कि संभाग के सभी जिलों में बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए रोजगार मूलक कार्य शुरू कराए जाएं तथा बाहर से आने वाले सभी श्रमिकों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार मुहैया कराया जाए। कमिश्नर नरेश पाल शनिवार को कलेक्टर कॉन्फ्रेें स में अधिकारियों केा निर्देशित किए। उन्होने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि लाकडाउन के दौरान छोटे व्यापारियों के लिए बैंकों ने कई घोषणाएं की हंै। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा की गई घोषणाओं का लाभ भी संभाग के व्यापारियों को मिलना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि मुद्रा योजना का लाभ व्यापारियों को मिलना चाहिए और कृषि क्षेत्र व्यापार की गतिविधियां एवं प्रवासी मजदूरों को समुचित रोजगार उपलब्ध कराना तथा प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार से जोडऩा सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान कलेक्टर शहडोल डॉ.सतेन्द्र सिंह, कलेक्टर अनूपपुर चन्द्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव, सीइओ शहडोल पार्थ जायसवाल, सीइओ अनूपपुर सरोधन सिंह, उपायुक्त राजस्व दिलीप पाण्डेय के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो