script20 ऑक्सीजन सपोर्ट और 10 आईसीयू बिस्तर तैयार | 20 oxygen support and 10 ICU beds ready | Patrika News

20 ऑक्सीजन सपोर्ट और 10 आईसीयू बिस्तर तैयार

locationशाहडोलPublished: May 06, 2021 12:11:16 pm

Submitted by:

amaresh singh

सीटी स्कैन एवं कोविड केयर सेंटर के संबंध में संकेतक प्रवेश द्वार पर लगाने निर्देश

20 oxygen support and 10 ICU beds ready

20 ऑक्सीजन सपोर्ट और 10 आईसीयू बिस्तर तैयार

शहडोल. कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जिला चिकित्सालय में बने 20 विस्तरीय कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सीटी स्कैन एवं कोविड केयर सेेंटर के संबंध में संकेतक मुख्य प्रवेश द्वार में लगाने के निर्देश दिए जिससे मरीज इधर-उधर न भटके। कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर में मरीजो के बैठने के लिए कुर्सीयां आदि लगवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि, स्पष्ट शब्दो में कोविड केयर सेंटर एवं सीटी स्कैन सेंटर मुख्य प्रवेश द्वार पर अंकित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को सिविल सर्जन ने अवगत कराया कि 20 बेड् आक्सीजन सपोर्ट तैयार है साथ ही 10 बेड् आईसीयू में भी बने है। कलेक्टर ने कहा कि, मरीजो के मंनोरंजन के लिए एलईडी में संगीत आदि प्रसारित करवाए साथ ही वार्ड में कोरोना से बचाव के फ्लैक्स आदि लगवाएं। जिससे मरीज कोरोना से बचावं के दिशा-निर्देशो से परिचित हो सकें। कलेक्टर ने कहा कि खिडकियों में मच्छररोधी जाली आदि लगवाएं जिससे मरीजो को मच्छर से निजात मिल सके। साफ -सपुाई एवं स्वच्छता के निर्देश देते हुए कहा कि, प्रवेश द्वार फर्श में पेंट आदि करवाएं एवं सामने रखा हुआ मलवा अवशेष हटवाएं। जिससे कोविड केयर सेंटर साफ सुथरा दिखें। कोविड केयर सेंटर में यह निश्चित करे कि मरीजो के साथ अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो तथा कोविड केयर सेंटर का डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करे साथ ही कोविड केयर सेंटर के लिए एक अलग से सीयूजी नम्बर लें और उसे भी प्रदर्शित करें जिससे भर्ती मरीज के परिजन सीयूजी नम्बर से मरीज का हालचाल जान सकें। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टाण्डेकर, जीएम सहकारी बैंक वाई के सिंह सहित अन्य चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो