शाहडोल

25 को खुलेगी गरीबों के भविष्य की लाटरी

साठ फीसदी बच्चे ही कर पाए आरटीई के तहत आवेदन

शाहडोलJun 17, 2019 / 08:53 pm

brijesh sirmour

25-will-open-the-lottery-of-the-future-of-the-poor

शहडोल. आरटीई के तहत सत्यापन एवं पोर्टल पर पात्र दर्ज बच्चों में से रेंडम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी द्वारा सीटों का आवंटन किया जाएगा। गरीब के बच्चे के भविष्य की लॉटरी खुलने की खुशखबरी 25 जून को एसएमएस द्वारा पहुंचेगी। इसके पहले 17 जून को आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के दिन जिले के 307 प्रायवेट विद्यालयों में 3250 सीटों के लक्ष्य के विरूद्ध कुल 1951 आवेदनों की फीडिंग हो पाई है। जो लक्ष्य के विरूद्ध महज 60 फीसदी ही है। बताया गया है कि 17 जून तक कुल 2267 आवेदन आए थे, जिसमें 2211 सही पाए गए और 1951 की फीडिंग की गई। सही आवेदनों में अभी भी 11.08 फीसदी आवेदनों का सत्यापन बांकी है, जिसे 19 जून तक कराना अनिवार्य है। सहायक परियोजना समन्वयक ने बताया है कि लाटरी पद्धति से सीटों के आवंटन के बाद 26 से 30 जून तक आवेदक पोर्टल से आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। 26 से 5 जुलाई तक प्राइवेट स्कूलों की सीटें आवंटित होने के बाद बच्चों का शाला में प्रवेश होगा। साथ ही प्रवेशित बच्चों की पोर्टल पर रिपोर्टिंग की जाएगी। 26 से 10 जुलाई तक प्रवेशित बच्चे का स्कूल द्वारा सत्यापन कराया जाएगा।

Home / Shahdol / 25 को खुलेगी गरीबों के भविष्य की लाटरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.