अंबेडकर चौक से दशहरा मैदान तक 300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी
दिखाना होगा पहचान पत्र, डायवर्ट रहेगा स्टेशन रोड,राम मंदिर के समीप होगी वाहन पार्किंग की सुविधा
डायवर्ट रहेगा स्टेशन रोड, राम मंदिर के समीप होगी वाहन पार्किंग की सुविधा
शहडोल. जिले भर में नवरात्र का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। विभिन्न स्थानों में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई हैं, जिनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। शाम 6 बजे से लोगों की भीड़ दिखने लगती है। यातायात दबाव से निजात के लिए पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है, जिससे आमजन को आवागमन में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। यातायात पुलिस ने शहर के कई स्थानों में फिक्स प्वाइंट बनाए हैं, इसके साथ ही स्टेशन रोड को डायवर्ट किया है। यहां से आवागमन करने वाले छोटे व बड़े वाहनों डायवर्ट मार्ग से निकाला जाएगा। राममंदिर के पास अस्थाई पार्किंग स्थल बनाया गया है।
300 पुलिस बल संभालेंगे व्यवस्था
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दशहरा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए पुलिस ने आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है। अंबेडकर चौक से दशहरा मैदान तक करीब 300 पुलिसककर्मी व अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
दिखाना होगा पहचान पत्र
दशहरा उत्सव के दिन पांडवनगर में निवास करने वालों को अपना निवास संबंधी पहचान पत्र आवागमन के दौरान दिखाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए पांडवनगर पॉलीटेक्निक विद्यालय व अंबेडकर चौक के पास पुलिस बल तैनात किया जाएगा। दशहरा उत्सव देखने के लिए यहां आने वालों के लिए पार्किंग स्थल का चयन किया जा रहा है। शासकीय व जनप्रतिनिधयों के वाहनों के लिए पॉलीटेक्निक हॉस्टल के समीप व्यवस्था बनाई गई है।
रूट रहेंगे डायवर्ट
नवरात्र के अंतिम दिन यातायात पुलिस ने शहर के कुछ रूटों को डायवर्ट कर दिया है। शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक नया गांधी चौक से स्टेशन रोड में अधिक भीड़भाड़ होने के कारण जैन मंदिर डायवर्ट रूट से स्टेशन जाना होगा, इसी तरह सब्जी मंडी गंज से स्टेशन जाने वालों को पंचायती मंदिर से डायवर्ट रूट से जाना होगा। अंबेडकर चौक से पांडवनगर जाने वाले वाहनों को सोहागपुर वन विभाग होकर जाना होगा। इंदिरा चौक, गांधी चौक व अंबेडकर चौक, जैन मंदिर, सब्जी मंडी सहित अन्य चौक चाराहों पर फिक्स प्वाइंट बनाया जाएगा। आवागमन के लिए छोटे वाहनों को अनुमति होगी, जबकि बड़े वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। वाहनों को राममंदिर के समीप पार्क कराया जाएगा।
इनका कहना
नवरात्र पर्व व दशहरा उत्सव के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है। व्यस्ततम मार्ग को डायवर्ट किया जाएगा, चौक चौराहों में फिक्स प्वाइंट बनाए गए हैं। बड़े दुर्गा पंडालों के पास यातायात व्यवस्था सुरक्षित करने पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
मुकेश दीक्षित, डीएसपी यातायात
Hindi News / Shahdol / अंबेडकर चौक से दशहरा मैदान तक 300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी