शाहडोलPublished: Jan 27, 2023 10:43:32 am
deepak deewan
मृत लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए हैं।
शहडोल। एमपी के शहडोल में भीषण हादसा हुआ है. हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है. यहां बंद पड़ी खदान में चोरी की नीयत से घुसे लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं. बताया जा रहा है गैस रिसाव से चार लोगों की मौत हो गई है. पुलिस जांच के बाद मौत की असल वजह बताने की बात कह रही है.
SECL की बंद धनपुरी यूजी माइन में यह हादसा हुआ- पुलिस ने बताया कि बंद पड़ी खदान में कबाड़ व कोयला चोरी करने गए 4 लोगों की मौत हो गई. SECL की बंद धनपुरी यूजी माइन में यह हादसा हुआ. यहां कबाड़ व कोयला चोरी की घटनाएं होती रहीं हैं. इसी के दौरान गुरुवार रात 4 लोगों की मौत हो गई. घटना स्थल पर राज महतो, हजारी कोल, राहुल कोल, कपिल विश्वकर्मा के शव मिले हैं जबकि एक की हालत गंभीर है।