scriptबिजली अधिकारियों ने मारा छापा, 43 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा | 43 people caught stealing electricity | Patrika News

बिजली अधिकारियों ने मारा छापा, 43 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा

locationशाहडोलPublished: Oct 21, 2020 09:31:23 pm

Submitted by:

amaresh singh

धारा 135 के तहत प्रकरण किया दर्ज

43 people caught stealing electricity

बिजली अधिकारियों ने मारा छापा, 43 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा

शहडोल। बिजली कंपनी के अधिकारी जिले में चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों पर सख्ती बरतने लगे हैं। अधिकारियों ने ब्यौहारी क्षेत्र में 43 लोगों को बिजली का अवैध कनेक्शन लगाकर बिजली चोरी करते पकड़ा है। ये लोग कटिया डालकर पंप चला रहे थे। इस पर अधिकारियों ने तार जब्त करते हुए इनके खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी प्रकार जयसिंहनगर में छह लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया है। उक्त अधिनियम में बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर दो वर्ष का कारावास एवं अर्थदंड का प्रावधान हैं। अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों का बिजली बिल बकाया है और उनका कनेक्शन काट दिया गया है अगर वे भी चोरी से कनेक्शन जोड़ते हैं तो उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135/138 के तहत कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों का कनेक्शन काटा गया है वे बिल जमा कर कनेक्शन जुड़वाए। बिजली का चोरी नहीं करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो