scriptmp election news: नामांकन की मियाद पूरी, तीन विधानसभा सीटों से 49 ने किया नामांकन, ब्योहारी में भाजपा से बली हुए बागी | 49 nominations from three assembly seats | Patrika News

mp election news: नामांकन की मियाद पूरी, तीन विधानसभा सीटों से 49 ने किया नामांकन, ब्योहारी में भाजपा से बली हुए बागी

locationशाहडोलPublished: Nov 11, 2018 01:29:06 pm

Submitted by:

shubham singh

कलेक्ट्रेट परिसर में काफी गहमागहमी का माहौल निर्मित रहा

49 nominations from three assembly seats

49 nominations from three assembly seats

शहडोल। विधानसभा चुनाव 2018 के तहत नामांकन दाखिला के अंतिम दिन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में काफी गहमागहमी का माहौल निर्मित रहा और सुबह से ही जहां एक ओर सुरक्षा व्यवस्था को प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से तैनात हुआ। वहीं दूसरी ओर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया। नामांकन के आखिरी दिन जैतपुर, जयसिंहनगर और ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के कांगे्रस प्रत्याशियों ने अपने कारवां के साथ कांग्रेस भवन से गाजे-बाजे के साथ रैली निकाल कर परचा भरने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं बहुजन समाज पार्टी, सपाक्स और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी भी गाजे-बाजे के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। पिछले दो नवम्बर से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया में जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र से 18 और जैतपुर व ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र से 16-16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया।


नामांकन के लिए लगाई दौड़
कलेक्ट्रेट में दोपहर दो बजे के बाद नामांकन की प्रक्रिया में काफी तेजी आ गई और एक के बाद एक कई प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का आना शुरू हो गया। अपरांह ढ़ाई बजे के बाद तो कई प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से ही इसलिए दौड़ लगाना शुरू कर दिया कि कहीं वह नामांकन दाखिल करने के चूक न जाए। गौरतलब है कि नौ नवम्बर को दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिले का अंतिम समय निर्धारित किया गया था।
अब तक नामांकन दाखिल कर चुके प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है


जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र
क्रमांक प्रत्याशी का नाम दल का नाम
1- जय सिंह मरावी भारतीय जनपा पार्टी
ृ2- ध्यान सिंह मार्को कांग्रेस
&- विनय कुमार बहुजन समाज पार्टी
4- नीलम सिंह मरावी गोणवाना गणतंत्र पार्टी
5- हरी ङ्क्षसह भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी
6- फरसू कोल आम आदमी पार्टी
7- सुन्दर ङ्क्षसह शालू मौसी निर्दलीय
8- नरेन्द्र ङ्क्षसह मरावी निर्दलीय

ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र
क्रमांक प्रत्याशी का नाम दल का नाम
1- शरद कोल भारतीय जनपा पार्टी
ृ2- रामपाल सिंह कांग्रेस
&- रामविशाल कोल बहुजन समाज पार्टी
4- तेजप्रताप सिंह गोणवाना गणतंत्र पार्टी
5- दशरथ सिंह आम आदमी पार्टी
6- गोपाल सिंह टेकाम भा. जनशक्ति चेतना पार्टी
7- अरूण कुमार सिंह निर्दलीय

जैतपुर विधानसभा
क्रमांक प्रत्याशी का नाम दल का नाम
1- मनीषा सिंह भारतीय जनपा पार्टी
ृ2- उमा सिंह कांग्रेस
&- मोहदल सिंह पाव बहुजन समाज पार्टी
4- भारत गोणवाना गणतंत्र पार्टी
5- महेन्द्र राष्ट्रीय लोक समता पार्टी
6- बहादुर आम आदमी पार्टी
7- फतेहबहादुर सिंह भा. जनशक्ति चेतना पार्टी
8- रामरतन सिंह पीपीआई डेमोक्रेसी
9- मायाराम निर्दलीय
10- मुन्ना कोल निर्दलीय
11- विमल बैगा निर्दलीय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो