scriptबनेगा 500 बिस्तरों का अस्पताल, बड़े स्तर पर होंगी भर्तियां | 500 beds will be hospitalized, big recruitments will be made | Patrika News

बनेगा 500 बिस्तरों का अस्पताल, बड़े स्तर पर होंगी भर्तियां

locationशाहडोलPublished: Feb 07, 2018 08:40:33 pm

Submitted by:

shivmangal singh

बदलेगी इलाके की तकदीर, मेडिकल कालेज के प्राध्यापकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की होगी भर्ती, मेडिकल कालेज की कार्यकारिणी समिति में निर्णय

500 beds will be hospitalized, big recruitments will be made

500 beds will be hospitalized, big recruitments will be made

शहडोल. शासकीय मेडिकल कालेज परिसर में 500 बिस्तरों का अस्पताल और 175 आवासीय भवन बनाए जाएंगे, इसके अलावा मेडिकल कालेज के लिए प्राध्यापकों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती जल्द ही की जाएगी। यह निर्णय कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव द्वारा कमिश्नर कार्यालय में ली गई मेडिकल कालेज शहडोल की कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक में लिया गया है। बैठक में शासकीय नवीन मेडिकल कालेज की गठित स्वशासी समिति के बाईलॉज का संकल्प पारित कर मध्यप्रदेश स्वशासी चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालय शैक्षणिक आदर्श सेवा नियम 2018 का संकल्प पारित किया गया, साथ ही समिति द्वारा भर्ती नियमों को मान्य कर स्टॉफ प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक की भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान करने की कार्रवाई पर चर्चा की गई। कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि शासकीय नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के लिए प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों, विषय विशेषज्ञों की भर्ती के लिए चयन समिति गठित की जाए तथा भर्ती की कार्यवाही शुरू की जाए और मेडिकल कॉलेज के लिए पैरामेडिकल स्टॉफ सहित अन्य स्टॉफ एवं विशेषज्ञों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होने कहा कि मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ के ठहरने के लिए मेडिकल कॉलेज के गेस्ट हाउस को 10 दिवसों में पूर्ण किया जाए और गेस्ट हाउस में बिजली, पानी आदि की सभी व्यवस्थाएं की जाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि एकेडमिक बिल्डिंग को शीघ्र पूर्ण कराने की कार्रवाई की जाए तथा एकेडमिक बिल्डिंग सहित अन्य भवनों को समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए लैब ई-लायब्रेरी, कम्प्यूटर सिस्टम, फिजिकल बुक्स एवं जनरल की आवश्यकता होगी। उन्होने कहा कि कक्षाएं शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाएं। बैठक में निर्माण एजेंसी ने बताया कि 500 बेड का हॉस्पिटल भवन जुलाई माह तक पूर्ण होगा। निर्माण एजेंसी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ के लिए ई-टाईप, डी-टाईप, एफ-टाईप के लगभग 170 आवासों का निर्माण किया जा रहा है, जिन्हे जुलाई तक पूर्ण कर दिया जाएगा। कमिश्नर ने बिजली विभाग के एसई को निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज के लिए विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि ब्लड सेप्रेशन यूनिट, ब्लड बैंक, सिटी स्केन एवं एमआरआई आदि की व्यवस्थाएं कराई जाएं। बैठक में कलेक्टर नरेश पाल, डीन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सचिव सह सदस्य मेडिकल कॉलेज शहडोल डॉ.मिलिंद सिरालकर, सदस्य प्रतिनिधि अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ.पीके लखटकिया, सदस्य प्रतिनिधि आयुक्त चिकित्सा शिक्षा डॉ.सुधाकर द्विवेदी, प्रतिनिधि संचालक मेडिकल शिक्षा डॉ.डीपीएस बघेल एवं चिकित्सा शिक्षा से जुड़े अन्य डाक्टर उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो