शाहडोल

बैंक में खपाने आया था पांच सौ रुपए के 63 नकली नोट

पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन संदेहियों से चल रही पूछताछ

शाहडोलJul 29, 2021 / 09:49 pm

amaresh singh

शहडोल. जिले में लंबे समय से नकली नोट बैंक और बाजार तक पहुंच रहे थे। सिटी कोतवाली पुलिस ने नकली नोट के मामले में तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। शहर के केनरा बैंक में एक युवक गुरुवार की दोपहर 85 हजार रुपए जमा करने गया था। इस दौरान बैंक प्रबंधन को नकली नोट होने की शंका हुई। बैंक प्रबंधन युवक को बातों में उलझाकर रखा था और पुलिस को सूचना दे दी। जांच करने पर सामने आया कि 85 हजार रुपए में से 31 हजार 500 रुपए के नोट नकली हैं। इसमें 63 नोट 500 रुपए के नकली मिले हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए युवक को थाना ले आई। बताया गया कि युवक ऑटोमोबाइल के व्यापार से जुड़ा हुआ है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि युवक ने किसी दूसरी व्यक्ति ने नोट दी थी। पुलिस ने मामले में तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। इस दौरान पुलिस ने 31 हजार 500 रुपए के 63 नकली नोट जब्त किए हंै। पुलिस की पूछताछ में संदेहियों ने कई सुराग उगले हैं। पुलिस अधिकारियों की मानें तो जल्द ही नकली नोट से जुड़े बड़े गिरोह सामने आ सकता है। टीआई रत्नांबर शुक्ला का कहना है कि पांच सौ के 63 नकली नोट जब्त किए हैं। इसमें पूछताछ में लगातार कड़ी जुड़ रही है। तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि लंबे समय से शहडोल में नकली नोट बाजार में खपाने गिरोह सक्रिय था। बैंक भी नकली नोट पहुंच रहे थे लेकिन पहली बार बड़ी संख्या में नोट पहुंचने पर गंभीरता से लेकर पूछताछ शुरू कराई है।

Home / Shahdol / बैंक में खपाने आया था पांच सौ रुपए के 63 नकली नोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.