शाहडोल

आजादी के 70 साल बाद भी घरों में अंधेरा

कलेक्टर के पास पहुंचे ग्रामीण

शाहडोलFeb 18, 2020 / 08:08 pm

lavkush tiwari

70 years of independence, darkness in homesआजादी के 70 साल बाद भी घरों में अंधेरा,आजादी के 70 साल बाद भी घरों में अंधेरा,आजादी के 70 साल बाद भी घरों में अंधेरा

शहडोल. कलेक्टर ललित दाहिमा ने कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित जन सुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। हरिहर तिवारी, ध्यान बैगा, रजन बैगा, ललित सोनी, रामबाई सहित अन्य ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि तहसील गोहपारू के ग्राम मनटोलिया में लगभग 15 लोगों के घर में विद्युत सुविधा उपलब्ध नही हंै। इसी प्रकार राजेश कुमार द्विवेदी निवासी सोहागपुर ने बताया कि मझिला बैगा, सुख लाल बैगा निवासी छतवई ने मेरी भूमि पटवारी हल्का नम्बर 54 आराजी में उक्त लोगों जबरन कब्जा कर लिया गया है तथा मना करने पर आदिवासी एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। शहडोल निवासी दिनेश कुमार पनिका ने शिकायत करते हुए बताया कि मेरा वाहन विधानसभा चुनाव में 13 नवम्बर से 28 नवम्बर 2018 तक लगाई गई थी। जिसका किराया 3 हजार 963 रूपए प्राप्त हुआ, लेकिन 17 हजार 973 हजार रूपए का भुगतान नहीं किया गया। कामना शुक्ला निवासी बिलकुड़ा ब्यौहारी ने शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत हिरवार के सरपंच ने आशा पद के लिए आवेदन मंगाया था। मै स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हंू, परन्तु चोरी-चोरी आठवी पास उप सरपंच की भयाहू को नियुक्त कर दिया। इसी तरह कलेक्टर ने अन्य शिकायतें सुनने के बाद अधिकारियों को मामलों के निराकरण के निर्देश दिए।

Hindi News / Shahdol / आजादी के 70 साल बाद भी घरों में अंधेरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.