script11 दिनों में 950 किसानों ने कराया पंजीयन | 950 farmers registered in 11 days | Patrika News

11 दिनों में 950 किसानों ने कराया पंजीयन

locationशाहडोलPublished: Feb 12, 2020 09:47:01 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को बतानी होगी तीन तारीखें और देनी होगी संभावित मात्रा की जानकारी, 28 फरवरी तक होगा किसानों का पंजीयन

Kisan

किसान

शहडोल. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को वह तीन तारीखें बतानी होंगी, जिनमें अनाज लेकर वह खरीदी केंद्र पर आएगें। साथ ही संभावित मात्रा की जानकारी भी देनी होगी। पिछले एक फरवरी से शुरू हुए पंजीयन में जिले के अब तक 950 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। सरकारी खरीदी केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए किसानों का पंजीयन आगामी 28 फरवरी तक होगा। किसानों के लिए एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल एप और ई-उपार्जन पोर्टल पर भी पंजीयन की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा 18 केन्द्रों क्रमश: सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिंहपुर, जमुई, मझगवां, सोहागपुर, सामतपुर, जैतपुर, गिरवा, केशवाही, बुढ़ार, झींक बिजुरी, मोहतरा, बोचकी, पलसउ, जयसिंहनगर, टिहकी, ब्यौहारी, जनकपुर व भन्नी पर किसान पंजीयन के लिए केन्द्र स्थापित किए गए है। इस संबंध में जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर ने बताया है कि पहले से ई-उपार्जन पोर्टल पर दर्ज किसानों को भी नए सिरे से पंजीयन कराना होगा। इस बार प्रति क्विंटल गेहूं एक हजार 925 रुपए के हिसाब से खरीदा जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो