शाहडोल

बाड़ी में लगा रखे थे गांजा के पेड़, 33 पेड़ों के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई

शाहडोलJun 16, 2020 / 08:33 pm

shubham singh

बाड़ी में लगा रखे थे गांजा के पेड़, 33 पेड़ों के साथ आरोपी गिरफ्तार

शहडोल। गोहपारू थाना अंतर्गत पुलिस ने एक आरोपी को हरे गांजा के 33 पेड़ों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उसे मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सोनटोला का होल्कर सिंह अपने बाड़ी में काफी मात्रा में गांजा के हरे पेड़ बिक्री करने के लिए लगाया है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर दी।

बाड़ी में चेक किया तो सब्जी किनारे अवैध मादक गांजा के हरे 33 छोटे-बड़े पेड़ मिले

इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी होल्कर सिंह 30 वर्ष के घर दबिश दी। पुलिस ने आरोपी के घर के पीछे बाड़ी में चेक किया तो सब्जी किनारे अवैध मादक गांजा के हरे 33 छोटे-बड़े पेड़ मिले। इस पर पुलिस ने आरोपी होल्कर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गोहपारू निरीक्षक अनुसुईया उईके, उपनिरीक्षक अमर बरकड़े, नागेन्द्र प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।

Hindi News / Shahdol / बाड़ी में लगा रखे थे गांजा के पेड़, 33 पेड़ों के साथ आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.