क्रिकेट के हर गेंद में लग रहा था लाखों का दांव, इस तरह पहुंची पुलिस
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, सटोरिया गिरफ्तार

शहडोल। भारत और आस्टेे्रलिया के बीच चल रहे मैच में हर गेंद में दांव लग रहे थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कोतवाली पुलिस ने शहर के बस स्टैण्ड के नजदीक दबिश देकर क्रिकेट सट्टे का पर्दाफाश किया है। पुलिस की यह कार्रवाई शनिवार की रात की बताई जा रही है। कोतवाली टीआई रावेन्द्र द्विवेदी के अनुसार, भारत आस्ट्रेलिया एक दिवसीय मैच में क्रिकेट सट्टा की सूचना मिली थी।मुखबिर की सूचना पर एसपी और एएसपी की टीम ने बस स्टैण्ड के पीछे स्थित दिनेश जैसवाल के घर में दबिश दी। यहां आरोपी दिनेश घर में ही सेटअप जमाकर क्रिकेट के हर गेंद में सट्टा लगा रहा था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से दो मोबाइल, एक टीवी, सेटअप बॉक्स, स्विच बोर्ड, रिमोट और नकदी जब्त की है। इस कार्रवाई में टीआई रावेन्द्र द्विवेदी, एसआई चन्द्रकांत झा, एसआई रजनी नागभीरे, एएसआई रजनीश तिवारी, रामराज पांडेय, विमल मिश्रा, रामनारायण पांडेय, मनहरण, निर्मल मिश्रा की भूमिका रही। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज पूछताछ कर रही है, जिससे कई सुराग मिल सकते हैं।
ढाई लाख का लगा रखा था सट्टा
पुलिस ने आरोपी दिनेश जैसवाल के पास से काफी मात्रा में सट्टा पर्चियां जब्त की हैं। जब्त की गई पर्चियों के अनुसार आरोपी ने अलग- अलग लोगों का ढाई लाख का सट्टा लगाया था। पुलिस ने आरोपी से रजिस्टर भी जब्त किया है। हालांकि अभी किसी बड़े सटोरिया को पुलिस ने घेरे में नहीं लिया है। सूत्रों की मानें तो क्रिकेट सट्टा में कई बड़े सफेदपोश का भी नाम हैं। इसके साथ ही आरोपी दिनेश का कई बड़े सटोरियों से नेटवर्क है।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज