शाहडोल

प्रशासन ने की माफियाओं पर कार्रवाई, फाइल दबाकर बैठे वन विभाग के अफसर

चार माह से ज्यादा समय बीता, न राजसात हुई न वन विभाग ने की कोई प्रभावी कार्रवाई

शाहडोलJul 16, 2019 / 06:20 pm

amaresh singh

प्रशासन ने की माफियाओं पर कार्रवाई, फाइल दबाकर बैठे वन विभाग के अफसर

शहडोल। जिले में नदियों को छलनी करने वाले खनन माफियाओं को अधिकारियों की ही शह मिल रही है। अधिकारियों ने अवैध खनन के लिए खुली छूट दे रखी है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी वन विभाग के अफसर फाइल दबाकर बैठे हुए हैं। प्रशासन की कार्रवाई के चार माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी न तो वाहन मालिक और खनन माफिया पर कोई प्रभावी कार्रवाई हुई है और न ही वाहनों को राजसात किया गया है।

अधिकारियों पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं

लंबे समय से दबी खनन माफियाओं की फाइल पर कार्रवाई न होने की वजह से अधिकारियों पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। दरअसल प्रशासन की टीम ने जयसिंहनगर के टिहकी तपोबन ढाबा के नजदीक बेखौफ खनन माफियाओं के वाहन को जब्त किया था। माफिया हैवी मशीन और बड़े वाहनों से व्यापक स्तर पर अवैध खनन करा रहे थे। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने यहां से एक जेसीबी और तीन डंपर को वन क्षेत्र से खनन करते हुए पाया था। बाद में कार्रवाई की गेंद वन विभाग के पाले में थी लेकिन मामले में अब तक खनन माफियाओं की फाइल दबी हुई है और कोई कार्रवाई नहीं हुई।


कलेक्टर कोर्ट और प्रशासन के पास भी दर्जनों फाइल अटकी
कलेक्टर कोर्ट और प्रशासनिक अधिकारियों के पास भी कई खनन माफियाओं की फाइल अटकी है। सूत्रों की मानें तो कई वाहनों में राजसात की कार्रवाई हो जानी थी लेकिन दर्जनों फाइल अभी भी अटकी हैं। लंबे समय से खनन माफियाओं के वाहनों पर राजसात और प्रभावी कार्रवाई न होने से अधिकारियों पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।

अफसरों के नाक के नीचे खनन, डाला घाट से दो वाहन जब्त
शहर से सटे नवलपुर में अफसरों के नाक के नीचे खनन हो रहा है। सोहागपुर पुलिस की कार्रवाई भी अवैध खनन होने की पुष्टि कर रही है। पत्रिका की खबर के बाद सोहागपुर पुलिस की टीम नवलपुर के डाला घाट में औचक दबिश दी। यहां पर माफिया नदी से रेत का खनन करा रहे थे। एसआई संजीव उइके ने बताया कि नवलपुर नदी में खनन के बाद ट्रैक्टरों में लोड किया जा रहा था। एक ट्रैक्टर चालक टीकमदास साहू को पुलिस ने पकड़ा, जबकि दूसरा चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि सोमवार को पत्रिका ने जिलेभर के अवैध खनन और भंडारण के ठीहे उजागर किए थे। जिसे संज्ञान में लेते हुए एसपी अनिल सिंह के निर्देश पर टीम ने नवलपुर में पहुंचकर दबिश दी। इस संबंध में शहडोल की खनिज अधिकारी फरहत जहां ने कहा कि अवैध खनन मामले में लगातार कार्रवाई चल रही है। कई फाइलों पर कार्रवाई भी हुई है। कलेक्टर कोर्ट में कई मामले चल रहे हैं। सुनवाई के बाद कार्रवाई होगी। वन विभाग के पास भी जिन मामलों की फाइल अटकी है, संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई की जाएगी।

Home / Shahdol / प्रशासन ने की माफियाओं पर कार्रवाई, फाइल दबाकर बैठे वन विभाग के अफसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.