scriptAdditional Secretary Urban Administration took a meeting, said- cancel | अपर सचिव नगरीय प्रशासन ने ली बैठक, कहा- आवास कार्य शुरू नहीं करने पर निरस्त करें डीपीआर, सरेंडर कराएं राशि | Patrika News

अपर सचिव नगरीय प्रशासन ने ली बैठक, कहा- आवास कार्य शुरू नहीं करने पर निरस्त करें डीपीआर, सरेंडर कराएं राशि

locationशाहडोलPublished: Jan 17, 2023 12:13:47 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

जियो टैगिंग में लाएं प्रगति, अप्रारंभ कार्य कराएं शुरू
अपर सचिव नगरीय प्रशासन ने जिले में पीएम आवास योजना की निकायवार की समीक्षा

अपर सचिव नगरीय प्रशासन ने ली बैठक, कहा- आवास कार्य शुरू नहीं करने पर निरस्त करें डीपीआर, सरेंडर कराएं राशि
अपर सचिव नगरीय प्रशासन ने ली बैठक, कहा- आवास कार्य शुरू नहीं करने पर निरस्त करें डीपीआर, सरेंडर कराएं राशि

शहडोल. अपर सचिव नगरीय प्रशासन डॉ सतेन्द्र सिंह ने जिले में पीएम आवास योजना की निकायवार समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन एवं जियो टैगिंग कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इसके लिये सतत प्रयास की आवश्यकता है। अपर सचिव ने कहा कि पीएम आवास योजना के अन्तर्गत जिन आवासों का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है उनका परीक्षण करें और आवास कार्य शुरू नहीं करने पर उन्हें नोटिस दी जाए और तहसीलदार को सूचित कर विधिसंगत कार्रवाई करते हुए उनके आवास का डीपीआर निरस्त करे एवं शासन की राशि सरैंडर करें साथ ही नये हितग्राहियों को मुनादी आदि कराकर सूचित करें तथा प्राप्त आवेदनों पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आवास स्वीकृत करें। अपर सचिव नगरीय प्रशासन ने परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण शहडोल को निर्देशित किया कि नगरपालिका शहडोल सहित अन्य नगरीय निकायों में पीएम आवास के अपूर्ण कार्य तत्काल पूर्ण कराएं साथ ही जियो टैगिंग कार्य अभियान चलाकर कराया जाए। अपर सचिव नगरीय प्रशासन ने कहा कि नगरपालिका परिषद शहडोल एवं ब्यौहारी में और अधिक प्रगति की आवश्यकता है। धनपुरी, बुढार तथा जयसिंहनगर में नगरपालिका अधिकारी रूचि लेकर कार्य कर रहे है। अपर सचिव नगरीय प्रशासन ने कहा कि जिन लोगों के पीएम आवास स्वीकृत हैं और उनके पास भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित कर स्थल मुआयना कर प्रकरण निरस्त कर दूसरें पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें। बैठक में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की भी समीक्षा की गई तथा स्थान चिन्हित कर क्लीनिक प्रारंभ कराने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में कलेक्टर वंदना वैद्य, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन आरपी सोनी, कार्यपालन यंत्री शोभाराम शर्मा सहित सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।
फाइलें गायब, प्रभावशाली लोगों को दे दिया आवास
नगरपालिका शहडोल में पीएम आवास में कई स्तर पर गड़बड़ी की शिकायतें हुई थी। कई फाइलें गायब होने का मामला भी पहुंचा है। इतना ही नहीं, कई रसूखदार व प्रभावशाली लोगों ने आवास का लाभ लेकर गौशाला और भृत्य व घर पर काम करने वालों के लिए आवास बनवा दिया था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.