शाहडोलPublished: May 12, 2023 11:50:39 am
shubham singh
दिव्यांग को ट्राइसाइकल दिलाने व गरीबी रेखा में नाम जोडऩे सचिव को किया निर्देशित
शहडोल. मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत 10मर्ई से की गई है। गुरुवार को अपर कलेटर अर्पित वर्मा शिविर का औचक निरीक्षण करने नगर पालिका के मानस भवन व ग्राम पंचायत कल्याणपुर पहुंचे। जहां मानस भवन में निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं को देखकर वार्ड प्रभारी एवं नोडल अधिकारी को फटकार लगाते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की। शिविर के अंतर्गत नोडल अधिकारी स्वयं उपस्थित नहीं थे, दूरभाष पर तत्काल शिविर में आने कहा गया। अपर कलेक्टर को शिविर में आए लोगों ने बताया कि वह बहुत देर से आए हैं तथा उनका आवेदन सही ढंग से नहीं लिया जा रहा है। जिस पर नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारी को जन सेवा अभियान को गंभीरता से लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर ने कहा कि अगर शिविर में किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाएगी, तो संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई होगी।
बीपीएल कार्ड व ट्राइसिकल देने किया निर्देशित
इस दौरान हितग्राहियों ने अपनी समस्याएं सुनाई। शिविर में कल्याणपुर निवासी 62 वर्षीय रामकली विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है तथा उनका बेटा दिव्यांग है, उनके दिव्यांग बेटे को भी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। रामचरण पनिका 63 वर्ष ने बताया कि वह दिव्यांग हैं तथा दिव्यांग होने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं जा सकता हैं।
कल्याणपुर में पटवारी को लगाई फटकार
अपर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कल्याणपुर पहुंचकर शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान में पटवारी अनुपस्थित पाए गए। जिस पर अपर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई तथा पटवारी को त्वरित शिविर में आने निर्देशित किया। इस दौरान नोडल अधिकारी वंदना पनिका एवं ग्राम पंचायत सचिव नीलम मिश्रा ने बताया गया कि अभी तक लगभग 8 आवेदन प्राप्त हुए हैं, वहीं 10 हितग्राही बैठे हैं, जिनका आवेदन लिया जा रहा है।
स्वीकृति आदेश वितरित
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में जनपद पंचायत बुढ़ार के ग्राम पंचायत सेमरा में गुरुवार को शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश भी वितरित
किए गए।