scriptपं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में एमबीए के लिए दो चरणों में होगी प्रवेश प्रक्रिया | Admission process for MBA in Pt Sn Shukla University be in two stages | Patrika News

पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में एमबीए के लिए दो चरणों में होगी प्रवेश प्रक्रिया

locationशाहडोलPublished: Sep 19, 2020 01:05:58 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

पंजीयन के बाद 10 अक्टूबर को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट

पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में एमबीए के लिए दो चरणों में होगी प्रवेश प्रक्रिया

पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में एमबीए के लिए दो चरणों में होगी प्रवेश प्रक्रिया

शहडोल. पं. एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल एमबीए की प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। एमबीए की 120 सीटों के लिए दो चरणों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि एमबीए में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 21 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीयन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर करा सकते हैं। पंजीकृत विद्यार्थियों के दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन 7 अक्टूबर तक किया जाएगा। मूल दस्तावेज ही अपलोड करने होंगे छायाप्रति स्वीकार्य नहीं होगी। पंजीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रथम मेरिट सूची 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी। विद्यार्थी 10 अक्टूबर से 17 अप्रतीक्षा सूची 20 अक्टूबर को जारी की जायेगी और इन स्थानों पर 26 अक्टूबर तक शुल्क जमा की जा सकेगी। उपरोक्त दो चरणों के बाद सीट रिक्त रहती हैं तो उसके लिये प्रवेश प्रक्रिया 27 अक्टूबर के बाद घोषित की जाएगी। पंजीयन एवं सत्यापन के लिए छात्रों को विवि नहीं आना पड़ेगा। बल्कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो