शाहडोलPublished: Oct 29, 2023 12:39:28 pm
Ramashankar mishra
नियमित कक्षा व शोध पर फोकस, विवि में इस वर्ष 4 हजार विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश
शहडोल. पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय में इस सत्र की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है और यहां शैक्षणिक गतिविधियां भी प्रारंभ हो गई हैं। विश्वविद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों और नित नए नवाचारों ने विद्यार्थियों को ज्यादा प्रभावित किया है। यही वजह है कि इस सत्र में विश्वविद्यालय में अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में सर्वाधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन की माने तो इस वर्ष लगभग 4 हजार विद्यार्थियों ने अलग-अलग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है, जबकि पिछले सत्र में यहां 2400-2500 छात्रों ने ही प्रवेश लिया था। विश्वविद्यालय प्रबंधन की माने तो शैक्षणिक गतिविधियों में बदलाव के साथ ही नए पाठ्यक्रमों से रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए विद्यार्थियों का रुझान बढ़ा है। आगामी दिनों में इसके और सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे।
शैक्षणिक गतिविधियों में किया गया बदलाव
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शैक्षणिक गतिविधियों में बदलाव किया। इस बदलाव का परिणाम यह रहा है कि छात्रों में यहां अध्यापन को लेकर रुझान बढ़ा है। विश्वविद्यालय में नियमित कक्षाओं के साथ शोध कार्य पर प्रबंधन का पूरा फोकस रहा है। नियमित प्राध्यापक कक्षाओं में पहुंच रहे हैं और कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं। प्रबंधन के इसी प्रयास का परिणाम रहा है कि इस सत्र में अधिक से अधिक छात्रों ने प्रवेश लिया है।
मांग के अनुरूप पाठ्यक्रमों का संचालन
मांग के अनुरूप पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने लगभग 20 नए पाठ्यक्रम प्रारंभ किए हैं। इनमें से अधिकांश पाठ्यक्रम रोजगारोन्मुखी हैं। कुछ स्नातक और कुछ डिप्लोमा कोर्स संचालित हो रहे हैं। भविष्य में रोजगार की बेहतर संभावनाओं को देखते हुए विद्यार्थिी इन पर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं। इसके अलावा इन पाठ्यक्रमों की शुल्क भी कम है, जिससे कि विद्यार्थियों पर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ रहा है। प्रबंधन की माने तो विश्वविद्यालय में कम्पयूटर से जुड़े डिप्लोमा कोर्स, डिजास्टर मैनेजमेंट, पब्लिक एडमिनिस्टे्रशन, योगा, म्यूजिक से संबंधित कोर्स प्रारंभ किए गए हैं। इसके साथ एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम पर भी प्रबंधन का सबसे ज्यादा फोकस है। फैकल्टी की व्यवस्था के साथ ही विद्यार्थियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं बनाई जा रही हंै।
इनका कहना है
नियमित कक्षाओं के संचालन और शोध पर हमने फोकस किया है। इसके साथ ही रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों की वजह से विश्वविद्यालय में नव प्रवेशी छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है। हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों को और भी बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया करा सकें।
- प्रो. रामशंकर, कुलपति पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय