script

सख्ती के बाद मिलरों ने बीआरएल चावल का तेजी से किया उठाव

locationशाहडोलPublished: Oct 16, 2020 12:22:13 pm

Submitted by:

amaresh singh

31 हजार 575 क्विंटल का किया उठाव

After hardening, millers lifted BRL rice fast

सख्ती के बाद मिलरों ने बीआरएल चावल का तेजी से किया उठाव

शहडोल। सख्ती के बाद मिलर्स तेजी से बीआरएल चावल का उठाव करने लगे हैं। जिले में 55 हजार क्विंटल बीआरएल चावल हैं। इसमें से मिलरों ने 31 हजार 575 क्विंटल चावल का उठाव करके 21 हजार 489 क्विंटल चावल को अपग्रेड करके उसे गोदामों में जमा करवा दिया है। पिछले दो दिनों में मिलरों ने तेजी से चावल का उठाव किया है। अभी तक बीआरएल चावल को नहीं छुने वाले दो मिलरों ने भी चावल का उठाव कर लिया है। इंडियन मिलर और हदीश मिलर ने भी चावल का किया उठाव कलेक्टर और नागरिक आपूर्ति निगम के सख्ती के बाद इंडियन और हदीश मिलर ने भी आखिरकार बीआरएल चावल का उठाव कर लिया है। इंडियन ने 299.12 क्विंटल चावल का उठाव किया है। वहीं हदीश राइस मिलर ने 894 क्विंटल चावल का उठाव किया है। अभी दोनों मिलरों ने चावल को अपग्रेड करके गोदाम में जमा नहीं करवाया है। पांच मिलर अपने स्टॉक के लक्ष्य का उठाव करके उसे अपग्रेड करके गोदामों में जमा करवा चुके हैं। वहीं बाकी छह मिलरों में से प्रयागराज मिलर ने अपने स्टॉक के लक्ष्य 4264 क्विंटल में से 3150 क्विंटल चावल का उठाव करके 2264 क्विंटल चावल को अपग्रेड करके उसे गोदाम में जमा करवा दिया है। तिरूपति ने अपने स्टॉक के लक्ष्य 5540 क्विंटल में से 1910 क्विंटल का उठाव करके 1909.81 क्विंटल चावल अपग्रेड करके उसे जमा करवा दिया है। मदनी राइस मिल ने अपने स्टॉक 2992 क्विंटल में 2352 क्विंटल का उठाव करके 1152 क्विंटल का अपग्रेड करके जमा कर दिया है। नूरजहां राइस मिलर ने 6591 क्विंटल में से 3563 क्विंटल का उठाव करके 1431 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर उसे जमा करवाया है। सर्वोदय राइस मिलर ने 14300 क्विंटल में से 7615 क्विंटल चावल का उठाव करके 5648 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर जमा करवा दिया है। जेएस राइस मिलर ने 12207 क्विंटल में से 7056 क्विंटल का उठाव करके 4346 चावल को अपग्रेड करके उसे गोदामों में जमा करवा दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो