शाहडोल

हत्या करने के बाद आरोपी इंदौर में कर रहा था सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लंबे समय से फरार आरोपियों की चल रही धड़पकड़

शाहडोलMar 28, 2022 / 05:19 pm

shubham singh

शहडोल. पुलिस के द्वारा गंभीर अपराध में लंबे समय से फरार आरोपियों की धरपकड़ केे लिए स्पेशल टीम गठित किया गया है जो आरोपियों की तलाश कर रही है। देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्र्राम नांदौ में 17 नवंम्बर 2020 को खेत में करने के दौरान हुए 60 वर्षीय वृद्ध की हत्या के बाद आरोपी घटना दिनांक से फरार हो गया था। जिससे पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी सुजीत गौतम 35 वर्ष निवासी ग्राम बिजुरिहा थाना देवलोंद के द्वारा धारदार हथियार से वृद्ध के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था थाना में आरोपी के विरूद्व अपराध मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी सुजीत घटना दिनांक से फ रार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के कई प्रयास किये जाने के उपरांत भी आरोपी हिरासत में नहीं आने पर एसपी द्वारा 5 हजार के ईनाम की घोषण की गई थी । स्पेशल टीम और थाना देवलोंद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी सुजीत गौतम को ग्राम बिचौली हप्सी इन्दौर से हिरासत में लिया गया है। आरोपी फरार होकर खरगौन एवं कसरावद में फ रारी काट रहा था। जो बाद में इन्दौर में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिले भर में पुलिस के द्वारा लंबे समय से फरार आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। गंभीर अपराध कर आरोपी फरार हो जाते है जिसके कारण पुलिस की विवेचना अधूरी रह जाती है, पुलिस के वरिष्ट आधिकारियों द्वारा गंभीर मामले के आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है। वहीं पुलिस के द्वारा विशेष टीम बनाकर आरोपियों की पता साजी की जा रही है। वारदात के बाद आरोपियों के द्वारा पता ठिकाना बदल कर बड़े शहरों मे रहते है जिनकी धरपकड़ पुलिस के द्वारा जारी कर दी गई है।

Home / Shahdol / हत्या करने के बाद आरोपी इंदौर में कर रहा था सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.