scriptफरवरी से इंदौर तक चल सकती है अमरकंटक एक्सप्रेस | Amarkantak Express from February to Indore | Patrika News

फरवरी से इंदौर तक चल सकती है अमरकंटक एक्सप्रेस

locationशाहडोलPublished: Feb 18, 2019 09:01:26 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

लोकसभा स्पीकर के सुझाव पर रेल मंत्री की हो रही मंत्रणा

saharanpur

train

शहडोल. इस माह के अंत तक दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार इंदौर तक किए जाने की संभावना जताई जा रही है। रेलवे बोर्ड इस मामले में सकारात्मक रूप से फैसला ले सकता है। जानकारों का कहना है कि अमरकंटक एक्सप्रेस को इंदौर तक बढ़ाने के लिए पिछले दिनों लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की तरफ से रेल मंत्री को सुझाव दिया गया था कि अमरकंटक और इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का रैक लिंक कर दिया जाए तो अमरकंटक एक्सप्रेस को इंदौर से चलाया जा सकता है। 23 कोच की अमरकंटक एक्सप्रेस रोज भोपाल से दोपहर 3.40 बजे चलती है और अगले दिन सुबह 7.55 बजे दुर्ग पहुंचती है। वापसी में दुर्ग से यह ट्रेन रोज शाम 6.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे भोपाल पहुंचती है। सुबह से शाम तक यह ट्रेन भोपाल में खड़ी रहती है।बताया गया है कि नर्मदा एक्सप्रेस बिलासपुर तक जाती है और रायपुर, भिलाई और दुर्ग आने-जाने वाले यात्रियों के पास केवल इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस का ही विकल्प है। यह ट्रेन केवल एक दिन चलती है। ऐसे में बांकी दिन या तो यात्री भोपाल से ट्रेन में बैठते हैं या नर्मदा एक्सप्रेस से बिलासपुर जाकर रायपुर-दुर्ग तक जाते हैं। अमरकंटक एक्सप्रेस इंदौर से चलती है तो यात्रियों की ये सभी परेशानी खत्म होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो