शाहडोल

एक और मिला कोरोना मरीज फतेहपुर पहुंची प्रशासन की टीम गांव को किया सीज

नपा की टीम ने किया सेनेटाइज, कलेक्टर ने किया कैन्टेटमेंट जोन घोषित

शाहडोलJun 06, 2020 / 09:13 pm

lavkush tiwari

Another corona patient reached Fatehpur, administration team seized villageएक और मिला कोरोना मरीज फतेहपुर पहुंची प्रशासन की टीम गांव को किया सीज

शहडोल. शुक्रवार की रात को संभागीय मुख्यालय से लगे गांव फतेहपुर में एक श्रमिक को कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद स्वस्थ्य विभाग की टीम रात में फतेपुर पहुंची और मरीज को मेडिकल कालेज भेजवाया। वहीं शनिवार को नपा की टीम गांव में पहुंचकर पूरे मुहल्ले और स्कूल को सेनेटाइज किया। बताया गया है उक्त श्रमिक महाराष्ट्र में मजदूरी का कार्य करता था और अपने ग्राम फतेहपुर वापिस आया है और उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई है। कलेक्टर डा.सत्येन्द्र सिंह एवं एसपी सत्येन्द्र शुक्ल सहित प्रशासनिक अमला शनिवार को दोपहर फतेहपुर पहुंचा। कलेक्टर ने फतेहपुर को कैन्टेटमेंट जोन घोषित करते हुए ग्राम फतेहपुर की सीमा को सील करते हुए आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। बीएमओ सिंहपुर डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम फतेहपुर में चार टीमें बनाकर सर्वे का कार्य कराया जा रहा है तथा गांव में अभी तक 34 परिवारों के 165 लोगों का सर्वे कर लिया गया है। जिसमें दो सर्दी, खांसी के मरीज मिले हैं उन पर नजर रखी जा रही है। डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि जो श्रमिक महाराष्ट्र से आया है उसके परिवार के लोगों को मेडिकल कॉलेज में क्वारेंटीन किया गया है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गावं में मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि का वितरण कराया जाए तथा ग्रामवासियों को आयुष का काढ़ा जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है उसका वितरण कराया जाए तथा ग्रामवासियों को सोसल डिस्टेंसिंग का महत्व भी समझाया जाए।
इस दौरान एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा, डीएसपी व्हीडी पाण्डेय, जिला आयुष अधिकारी डॉ. शशिप्रभा पाण्डेय, सीइओ जनपद पंचायत सोहाग ममता मिश्रा, तहसीलदार सोहागपुर बीके मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित रहा।

Home / Shahdol / एक और मिला कोरोना मरीज फतेहपुर पहुंची प्रशासन की टीम गांव को किया सीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.