scriptआरटीओ की अभद्रता के खिलाफ  दी अनसन की चेतावनी | Ansan warns against RTO indecency | Patrika News

आरटीओ की अभद्रता के खिलाफ  दी अनसन की चेतावनी

locationशाहडोलPublished: Aug 16, 2019 09:18:14 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

बस ओनर्स एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

Ansan warns against RTO indecency

Ansan warns against RTO indecency

शहडोल. बसों के स्थाई परमिट की की मीटिंग की तिथि बढ़ाए जाने एवं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में अनाधिकृत व्यक्तियों को हटाने एवं अधिकारी के अभद्र व्यवहार के विरोध में बस ओनर्स एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि आरटीओ आफिस में अनाधिकृत बाहरी व्यक्तियों का कब्जा है। जिसमे फिटनेश शाखा में अमित गुप्ता, आडिट एवं आरटीओ में अरविंद, परमिट शाखा में धीरेश गुप्ता व मनोज, ड्राइवर व सह ड्राइवर अज्जू व जीतेन्द्र सिंह और लाइसेन्स शाखा में विपिन शामिल हैं। जो आरटीओ के दिशा-निर्देश पर कार्य करते हैं। यदि बस ओनर्स एसोसिएशन की मांगे नहीं मानी जाती तो आगामी 21 अगस्त से क्रमिक हड़ताल की जाएगी और एक सितम्बर से बसों का संचालन भी बंद कर दिया जाएगा। बताया गया है कि मीटिंग की तिथि बढ़वाने के लिए 14 अगस्त को एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल आरटीओ से मिलने गया था, जहां आरटीओ द्वारा प्रतिनिधि मंडल के साथ अभद्रता की गई। कलेक्टर को ज्ञापन सौपनें वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष भागवत प्रसाद गौतम, सचिव देवेन्द्र मिश्र सहित अन्य कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो