scriptउन्नतिशील कृषकों की हल्दी प्रोसेसिंग कर दिलाया जाएगा उचित लाभ | Appropriate benefits will be provided by processing turmeric of progre | Patrika News

उन्नतिशील कृषकों की हल्दी प्रोसेसिंग कर दिलाया जाएगा उचित लाभ

locationशाहडोलPublished: Nov 03, 2021 11:34:28 am

Submitted by:

amaresh singh

प्रभारी मंत्री ने किया कृषक प्रशिक्षण सह संगोष्ठी एवं हल्दी प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ

Appropriate benefits will be provided by processing turmeric of progressive farmers

उन्नतिशील कृषकों की हल्दी प्रोसेसिंग कर दिलाया जाएगा उचित लाभ

शहडोल. आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत लोगों को स्वरोजगार से जोडऩे के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के अंतर्गत ब्यौहारी में कृषक प्रशिक्षण सह संगोष्ठी एवं हल्दी प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने फीता काटकर एवं पूजा अर्चन कर किया। कृषक प्रशिक्षण सह संगोष्ठी एवं हल्दी प्रसंस्करण इकाई के संचालक अखिलेश गुप्ता ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना अंतर्गत हल्दी प्रोसेस यूनिट के लिए 5 लाख 23 हजार रुपए बैंक से ऋण लेकर स्थापित किया गया। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत ब्यौहारी में हल्दी की खेती करने वाले उन्नतशील किसानों को उनकी हल्दी प्रोसेसिंग कर उनको उचित लाभ दिलाया जाएगा। इसी प्रकार बुढार के वार्ड क्रमांक 1 में एक जिला एक उत्पाद योजनांतर्गत हल्दी एवं 30 लाख की लागत से निर्मित रतन एरोमेटिक्स आयल संयंत्र का शुभारंभ कन्या पूजन, मंत्रोच्चारण एवं फीता काटकर किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने रतन एरोमेटिक्स संयंत्र का अवलोकन किया तथा संयंत्र की बारीकियों को समझा। इस अवसर पर हल्दी एवं एरोमेटिक्स आयल संयंत्र के संचालक निर्मल चंद्र जैन ने प्रभारी मंत्री को बताया कि इस संयंत्र से हल्दी की पत्तियों से तेल, लेवन ग्रास, हल्दी पाउडर, यूकेलिप्टस तेल तथा अन्य एरोमेटिक ऑइल्स तैयार किए जाते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो