scriptआईएएस के साथ सरपंच और समाजसेवी के साथ बहस | Argument with Sarpanch and philanthropist with IAS | Patrika News

आईएएस के साथ सरपंच और समाजसेवी के साथ बहस

locationशाहडोलPublished: Oct 22, 2019 08:34:29 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

जन सुनवाई में भड़के सीइओ जिला पंचायत

Argument with Sarpanch and philanthropist with IASआईएएस के साथ सरपंच और समाजसेवी के साथ बहस

Argument with Sarpanch and philanthropist with IASआईएएस के साथ सरपंच और समाजसेवी के साथ बहस,आईएएस के साथ सरपंच और समाजसेवी के साथ बहस,आईएएस के साथ सरपंच और समाजसेवी के साथ बहस

शहडोल. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत पड़मनियां खुर्द के सरपंच डोमारी बैगा और समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी ग्राम पंचायत की समस्या और सरपंच की पदस्थापना नहीं होने से नाराज होकर सरपंच द्वारा त्यागपत्र दिए जाने के आवेदन को लेकर मौके पर मौजूद सीइओ जिला पंचायत पार्थ जयसवाल और समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी के बीच कहा सुनी हो गई और शोर शराबा होने के कारण मौके पर मौजूद कलेक्टर ललित दाहिमा ने सीइओ और सरपंच तथा समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी को समझाइश देकर मामला शांत कराया। दरअसल सचिव की पदस्थापना को लेकर सरपंच ने कई बार सीइओ और अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा की सचिव की पदस्थापना नहीं होने से ग्राम पंचायत के विकास के कार्य बंद पड़े हुए हैं। इस समस्या से व्यथित होकर सरपंच डोमारी बैगा सरपंच पद से त्याग पत्र देने जनसुनवाई में पहुंचे थे, कि इसी बीच सीइओ पार्थ जयसवाल उन पर भड़क उठे और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, लेकिन कलेक्टर ने कार्रवाई का भरोशा दिलाया और मामला शांत कराया तब जाकर स्थिति शांत हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो