scriptडोर-टू-डोर सब्जी और फल विक्रय की बनाई व्यवस्था, 250 ठेला व्यापारियों को बांटे परिचय पत्र | Arrangement made for selling door-to-door vegetables and fruits, distr | Patrika News

डोर-टू-डोर सब्जी और फल विक्रय की बनाई व्यवस्था, 250 ठेला व्यापारियों को बांटे परिचय पत्र

locationशाहडोलPublished: May 04, 2021 12:27:36 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

नगर पालिका ने सब्जी मण्डी में हाथ ठेला व्यापारियों को बांटे परिचय पत्र

डोर-टू-डोर सब्जी और फल विक्रय की बनाई व्यवस्था, 250 ठेला व्यापारियों को बांटे परिचय पत्र

डोर-टू-डोर सब्जी और फल विक्रय की बनाई व्यवस्था, 250 ठेला व्यापारियों को बांटे परिचय पत्र

शहडोल. नगर वासियों को घर पर ही सब्जी व फल मिल सके इसके लिए नगर पालिका द्वारा समुचित व्यवस्था बनाई जा रही है। नगर के ऐसे हाथ ठेला व्यवसायी जो जगह-जगह ठेला खड़े कर सब्जी व फल बेंचते थे। उनके बीच नगर पालिका ने वार्डों का विभाजन किया है। अब यह ठेला व्यवसायी आवंटित वार्डों में निर्धारित समय तक डोर-टू-डोल सब्जी व फल बेंच सकेंगे। इसके लिए नगर पालिका द्वारा बकायदे हाथ ठेला व्यापारियों का पंजीयन कर उनका वार्ड निर्धारित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सब्जी मण्डी सहित सड़क किनारे हाथ ठेला व्यापारियों के खड़े होने की वजह से लगो घरों से निकलहर सब्जी व फलों की खरीदारी के लिए जगह-जगह भीड़ एकत्रित कर लेते थे। जिससे स्थितियां बिगड़ रही थी। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के ग्राफ को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। लोगों तक आसानी से सुविधा मिल सके इसके लिए सुबह 10 बजे तक घूम-घूम कर सब्जी व फल बेचने की अनुमति दी है।
नपा अमले ने बांटे पंजीयन कार्ड
सोमवार को नगर पालिका सीएमओ अमित तिवारी की उपस्थिति में सब्जी मण्डी में हाथ ठेला व्यापारियों का पंजीयन
किया गया। साथ ही उन्हे एक-एक कर बुलाकर समझाइश दी गई कि जिस वार्ड के लिए जिसका पंजीयन है वह उसी वार्ड में घूम-घूम कर सब्जी व फल बेंचे। इस दौरान ठेले के पास भीड़ न जुटने दें और मास्क लगाकर रखें। इस दौरान सीएमओ अमित तिवारी के साथ स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह, फायर प्रभारी राजकुमार विश्वकर्मा, शरद गौतम, रोशन यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
अब तक 250 व्यापारियों का पंजीयन
सोमवार तक नगर के लगभग 250 सब्जी व फल विक्रेताओं का पंजीयन किया गया है। जिनमें से कुछ व्यापारियों को नगर पालिका सीएमओ अमित तिवारी द्वारा सब्जी मण्डी में ही पंजीयन कार्ड वितरित किए गए है। वहीं बचे हुए सब्जी व फल विक्रेताओं को नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे द्वारा नपा कार्यालय में पंजीयन कार्ड देकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए डोर-टू-डोर सब्जी व फल बेंचने की समझाइश दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो