scriptकांवड़-यात्रा में जबलपुर व झांसी के कलाकारों ने किया शिव नृत्य | Artists of Jabalpur and Jhansi perform Shiva dance in Kawad Yatra | Patrika News
शाहडोल

कांवड़-यात्रा में जबलपुर व झांसी के कलाकारों ने किया शिव नृत्य

बिलासपुर की पार्टी ने दिखाया धमाल व दस फीट के शिवलिंग के हुए दर्शन

शाहडोलAug 13, 2019 / 11:57 am

brijesh sirmour

Artists of Jabalpur and Jhansi perform Shiva dance in Kawad Yatra

Artists of Jabalpur and Jhansi perform Shiva dance in Kawad Yatra

शहडोल. श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शहर के मुख्य मार्गों पर भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा नगर के पौराणिक स्थल बाणगंगा मंदिर से निकाली गई। जो नया बस स्टैण्ड, इंदिरा चौंक, न्यू गांधी चौंक, जेल बिल्डिंग व जयस्तंभ चौंक होते हुए बूढ़ी मंदिर प्रांगण में जाकर समाप्त हुई। जहां पातालेश्वर महादेव को रुद्राभिषेक कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हिन्दू जनजागरण समिति के तत्वावधान में निकाली गई कावड़ यात्रा में शहर के हर वर्ग के हजारों महिला-पुरूषों ने अपनी सहभागिता निभाई। इसके अलावा जबलपुर व झांसी के कलाकारों ने शिव व उनके भक्तों की वेशभूषा में नृत्य किया। बिलासपुर की धमाल बैण्ड पार्टी की धुन में लोग थिरकते रहे और नगर के बिक्की द्वारा बनाए गए दस फीट के शिवलिंग का लोगों ने दर्शन लाभ लिया। जबलपुर व झांसी के कलाकारों ने किया शिव नृत्य, बिलासपुर की पार्टी ने दिखाया धमाल व दस फीट के शिवलिंग के दर्शन हुए ।

Home / Shahdol / कांवड़-यात्रा में जबलपुर व झांसी के कलाकारों ने किया शिव नृत्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो