पत्नी बनाकर घर ले जाने को कहा और रास्ते में कर दी हत्या, तीन दिन बाद पुलिस हिरासत में आरोपी
रेलवे के किनारे हत्या कर फेंकी थी लाश
शाहडोल
Published: April 26, 2022 11:28:07 am
शहडोल. ब्योहारी थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक महिला का शव ग्राम सरौसी रेल्वे क्रॉसिंग पुल के पास बनी नाली में पड़ा हुआ मिला था। सूचना पर पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंचकर विवेचना करते हुए मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस को जांच में मिला कि मृतिका का सोनू उर्फ नारेन्द्र पटेल से प्रेम संबंध था। मृतिका का आरोपी सोनू उर्फ नारेन्द्र पटेल के साथ पत्नी बनकर उसके घर में रहना चाहती थी। पर आरोपी अपने घर में पत्नी बनाकर नहीं रखना चाहता था। इसी बात को लेकर 20 अप्रेल को मृतिका ने सोनू पटेल को अपने घर लेकर जाने हेतु कही और न ले जाने पर स्वत: मृतिका सोनू के घर आने को बोली तब सोनू पटेल ने मृतिका को तैयार रहने कहकर मोटर सायकिल से मृतिका के घर के पास आया और वहां से मृतिका को मोटर सायकिल से रेल्वे क्रासिंग के पास लेकर आया और वहीं पर धारदार हथियार से हत्या कर दिया और शव को नाली के पास फेंक दिया। आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था जिसको पुलिस ने सोमवार ग्राम बलौड़ थाना मानपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसके द्वारा बार-बार अपने वयान बदलकर पुलिस विवेचना को गुमराह कर रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी ने हत्या कर लाश को रेलवे के किनारे नाली के बगल मे फेंक दिया था जिसे आने-जाने वालों ने देखा और पुलिस को सूचना दिया था। वहीं पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर पंहुच कर मृतिका के परिजनों से संपर्क किया था। जहां मृतिका के भाई ने शव की पहचान की थी।

पत्नी बनाकर घर ले जाने को कहा और रास्ते में कर दी हत्या, तीन दिन बाद पुलिस हिरासत में आरोपी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
