सावधान ! यात्रा से पहले ये जानना है जरूरी, इस रूट पर पूरे माह दर्जनों ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडिय़ा
शाहडोल
Published: May 04, 2022 09:57:52 pm
24 मई तक बिलासपुर से कटनी के बीच चलने वाली ट्रेने फिर हुई रद्द
शहडोल. रेलवे बोर्ड ने कटनी से बिलासपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। वर्तमान में बीते एक माह से अधिक समय से यात्री ट्रेनों को बंद किया गया था। जिसकी तिथि आगे बाढाते हुए 24 तक के लिए एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनों के परिचालन को बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। ट्रेनों के बंद होने से शहडोल से बिलासपुर व कटनी जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई है। इन दिनों शादियों के सीजन होने के कारण यात्रियों को ट्रेन की सुविधा न मिल पाने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडिय़ा
5 से 24 मई तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236-18235 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 5 से 23 मई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 6 से 24 मई तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 5 से 23 मई तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 6 से 24 मई तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 9 एवं 16 मई को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 11 एवं 18 मई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 11 एवं 18 मई को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति -संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 12 एवं 19 मई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 5 से 24 मई तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740, 08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल को रद्द किया गया है ।

रेल यात्री कृपया ध्यान दें, ये ट्रेनें अब भी इन तारीखों में रहेंगी रद्द
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
