बनारस की 11वीं बटालियन टीम जरवाही घाट में करेगी मॉकड्रिल
एनडीआरएफ अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण
एनडीआरएफ अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण
शहडोल. आपदा और प्राकृतिक संकट में किस तरह एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य करती है, इसका जीवंत उदाहरण आज सोन नदी के जरवाही घाट में बनारस से आए एनडीआरएफ की टीम के माध्यम से देखने को मिलेगा। दो दिन पहले शहडोल पहुंची एनडीआरएफ बनारस की 11 वीं बटालियन की टीम शहर के आसपास बांध व नदियों का मुआयना कर जरवाही घाट को मॉकड्रिल के लिए चयनित किया। गुरुवार को कलेक्टर व एसपी की उपस्थिति में एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ आपदा से बचाव के लिए बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
पानी का तेज बहाव व स्टॉप डैम होने पर किया स्थल चयन
एनडीआरएफ इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मॉकड्रिल के लिए जरवाही घाट सोन नदी का स्थल चयन किया गया है। यहां पानी का तेज बहाव के साथ ही स्टॉप डैम भी होने के कारण रेस्क्यू के दौरान संसाधन का किस तरह उपयोग किया जाना चाहिए इसे बताना आसान होगा। साथ ही बाढ़ में फंसने के दौरान एवं नाव पलटने के दौरान लोगों की जान किस- किस तरह से बचाया जा सकता है रेस्क्यू कर बताया जाएगा।
32 सदस्यीय टीम करेगी मॉकड्रिल
डीआजी मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में जरवाही घाट में बनारस से आई 32 सदस्यीय टीम मॉक ड्रिल करेगी। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार पाल, इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह के साथ, शहडोल डिस्ट्रिक कमांडेंट अजय सिंह व रेस्क्यू टीम
उपस्थित रहेगी।
कलेक्ट्रेट में हुई बैठक
कलेक्टर कार्यालय में आपदा से बचाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने कहा कि आपदा अचानक आती है। हमें आपदाओं से बचाव के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। बाढ़ समाप्त होने के बाद कई प्रकार की बीमारियां भी आ जाती हैं, हमें बाढ़ का पानी निकल जाने के बाद आने वाली बीमारियों से बचाव के लिए भी तैयार रहना चाहिए। इंस्पेक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि हमें ऐसे क्षेत्र जहां पहले से आपदा आने की संभावना होती हैं वहां आपदाओं से बचाव के लिए पूर्व में तैयारी कर लेनी चाहिए। टीम को हमेशा तैयार रहने के लिए समय-समय पर मॉक एक्सरसाइज का कराया जाता है। इसमें आपदा से लडऩे की क्षमता को चेक किया जाता है। एक्सरसाइज के दौरान टीम मेें कमी को देखा जाता है तथा कमियों को दूर करने की ट्रेनिंग दी जाती है। बैठक में सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Hindi News / Shahdol / बनारस की 11वीं बटालियन टीम जरवाही घाट में करेगी मॉकड्रिल