शाहडोल

बैंकों और पोस्ट आफिस में नहीं हो रहा सोसलडिस्टेंसिग का पालन

कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा

शाहडोलApr 09, 2020 / 08:42 pm

lavkush tiwari

Banks and post offices are not following socialdistricting

शहडोल. कलेक्टर एवं डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं एसपी सतेंद्र शुक्ल ने गुरुवार को कोरोना वायरस की रोकथाम केलिए जिले में लगाए गए कफ्र्यू का नगर में भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक जाकर वहां सोशल डिंस्टेंस एवं कर्मचारियों के मास्क एवं सेनेटायजर आदि के उपयोग की जानकारी ली तथा बारी-बारी से कर्मचारियों के ड्यूटी करने के संबंध में भी प्रबंधक से पूछताछ की। इसी प्रकार मुख्य डाक घर पहुंचकर अवलोकन किया। जहां पर हितग्राहियों एवं स्टाफ के लिए हाथ धोने के लिए पानी-साबुन, सेनेटाइजर एवं मास्क आदि की उपलब्धता नही पाए जाने पर ऑफिस सुपरिडेंटन बीबी सिंह को व्यवस्थाएं कराने निर्देश दिए। इसी तरह बुढ़ार रोड़ के सेंट्रल बैंक का भी निरीक्षण किया और कांउटरों के सामने डिस्टेंस की चिन्ह तथा सेनेटाइजर आदि की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कदम एवं ब्रांच मैनेजर अलोक कुमार प्रधान को हिदायत देते हुए सोशल डिंस्टेंस का पालन करने एवं समुचित व्यवस्थाएं सुलभ कराने के निर्देश दिए तथा बैंक में आने वाले ऐसे ग्रहक जिनके पास मास्क आदि न हो उपलब्ध कराने तथा सेनेटाइजर लगवाने व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैंक में कार्यरत कर्मचारियों की कुर्सियां आपस में सटी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भारत शासन के सोशल डिंस्टेस के नियमों का पालन करने के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने बुढ़ार चौराहा, गांधी चौराहा, नगर पालिका चौक, राजेन्द्र टॉकीज चौराहा तथा पाण्डव नगर आदि विभिन्न स्थानो में जाकर कफ्र्य के पालन करने का जायजा लिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.