scriptभालूओं ने किया युवती पर हमला, कुत्तों ने बचाई जान | Bears attacked the girl, dogs saved her life | Patrika News

भालूओं ने किया युवती पर हमला, कुत्तों ने बचाई जान

locationशाहडोलPublished: May 02, 2020 08:07:05 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

घायल युवती अस्पताल में भर्ती

शहडोल. दक्षिण वन मण्डल के वन परिक्षेत्र गोहपारू के बीट लफदा में महुआ बीनने गई एक युवती पर भालू ने हमला कर दिया, लेकिन आसपास मौजूद कुत्तों ने भालू से संघर्ष करते हुए युवती की जान बचाई। बताया गया है कि प्रियंका चर्मकार १२ पिता बद्री चर्मकार निवासी दियागढ़ शनिवार की सुबह 6 बजे महुआ बिनने जंगल गई थी कि इसी दौरान तीन भालुओं ने हमला कर दिया, लेकिन वहां मौजूद कुछ कुत्तों ने भालुओं को खदेड़कर उसकी जान बचा लिया।
घटना के संबन्ध में बताया गया है कि प्रियंका अपनी मां के साथ महुआ बीनने जंगल में गई थी। वहीं सुबह 6-7 बजे के बीच तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। जब वह चिल्लाने लगी तो उसकी मां महुआ बीनने वाली टोकनी से भालुओं को भगाने का प्रयास करने लगी, लेकिन भालूओं ने लड़की को नहीं छोड़ा और वह बुरी तरह घायल हो गई। इसी बीच गांव के आसपास के कुछ कुत्ते वहां पहुंच गए और भालुओं से लडऩे लगे। आखिरकार भालू लड़की को छोड़कर भाग गए। बताया जाता है कि भालुओं के हमले से लड़की के सिर और जंघा में काफी चोट आई हैं। इसकी सूचना मिलने पर बीट गार्ड योगेश पयासी ने तत्काल 108 एंबुलेंस बुलवाया और लड़की को जिला अस्पताल शहडोल ले जाकर भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल लड़की को तात्कालिक सहायता के रूप में एक हजार रुपए उसके परिजन को वन विभाग द्वारा सहायता राशि दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो