scriptअब नए सत्र में ही भांजे-भांजियों को तोहफा दे पाएंगे मामा | Bicycles to students will be distributed now | Patrika News

अब नए सत्र में ही भांजे-भांजियों को तोहफा दे पाएंगे मामा

locationशाहडोलPublished: Feb 09, 2018 10:40:14 pm

Submitted by:

shivmangal singh

लेटलतीफी के चलते बच्चों को देर से मिलेगी साइकिल

CM News

CM News

शहडोल। शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के साथ ही जिन साइकिलों का वितरण हो जाना चाहिए उन्हे उस वक्त वितरित करने की तैयारी की जा रही है जब शिक्षा सत्र समापन की ओर है। कक्षा 9 वीं की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई है जब तक साइकिल वितरित होंगी तब तक समाप्त ही हा जाएंगी। कुल मिलाकर यह कहा जाए कि इस सत्र में मिलने वाली साइकिल छात्रों के अगले सत्र में काम आयेगी तो अतिसंयोक्ति नही होगा। बहर हाल प्रदेश स्तर से साइकिल वितरण के लिये हरी झण्डी मिल गई है। जल्द ही छात्रों को साइकिल वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
छात्रों को दी जाएगी साइकिल
शासन ने नियमों में फिर से बदलाव किया है। पहले खाते में पैसे डाल दिये जाते थे और छात्र उससे साइकिल खरीदते थे। अब ऐसा नही किया जाएगा छात्रों को सीधे साइकिल ही दी जाएगी। इसके लिये जिले से कक्षा 9 वीं के 10 हजार 500 छात्रों को चिन्हित किया गया है। जिन्हे साइकिल वितरण किया जाना है। इसके लिये प्रदेश स्तर पर साइकिल पार्टों की खरीदी कर जिला स्तर पर भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्रत्येक विकास खण्ड के बीईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिनके द्वारा साइकिल तैयार कराकर छात्रों को वितरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कहां कितनी साइकिल होंगी वितरित
ब्लाक साइकिल
ब्यौहारी 2500
सोहागपुर 2500
बुढ़ार 2100
गोहपारू 1700
जयसिंहनगर 1700
कुल 10500
………………………………………

अभाविप ने चलाया छात्रावास संपर्क अभियान
शहडोल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रावास सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। यह सम्पर्क अभियान आगामी 14 फरवरी तक चलेगा। जिसके तहत शुक्रवार को अभाविप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्री मैट्रिक छात्रावास पहुंचे। इस अवसर पर अभाविप के पदाधिकारियों ने छात्रावासी छात्रों से मुलाकात की और छात्रावास की व्यवस्थाओं के साथ ही उनके विषय में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला संयोजक आशीष तिवारी, विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष अतुल तिवारी, आलोक पाण्डेय, पवन सिंह गोंड़ के साथ छात्रावास के सभी छात्र मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो