शाहडोलPublished: Sep 19, 2023 11:48:45 am
shubham singh
सोमवार को रीवा मेडिकल कॉलेज में पीजी के लिए करना था ज्वाइन
शहडोल. बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के शासकीय आवास में सोमवार को एक डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी में बताया गया कि बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ बीएमओ डॉ. आरके वर्मा की बेटी कृतिका वर्मा 26 वर्ष सुबह करीब 8.30 बजे घर के बाथरूम में फांसी के फंदे से लटक गई। काफी देर तक जब व बाथरूम से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने देखा। इस दौरान युवती फांसी के फंदे से लटक रही थी। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। बुढ़ार पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाया और पंचनामा तैयार करते हुए परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की टीम ने शव परीक्षण किया। बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जयसवाल ने बताया कि कृतिका का रीवा में पीजी मेडिसिन में सिलेक्शन हो गया था। सोमवार को उन्हें रीवा पहुंचकर ज्वाइन करना था। परिजन सुबह से तैयारियों में जुटे हुए थे, इसी दौरान युवती ने कृतिका ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घर से कुछ दूरी पर संदिग्ध अवस्था में मिला किराना व्यापारी का शवबताया जा रहा है कि मृतिका का मोबाइल व लैपटॉप पुलिस ने जब्त कर लिया है, जिसकी जांच कराई जाएगी। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कराणों स्पष्ट पता लग पाएगा। पुलिस की पूछताछ में युवती की शादी से जुड़े तथ्य भी सामने आए हैं। पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर जांच करते हुए बयान दर्ज कर रही है।
घर से कुछ दूरी पर संदिग्ध अवस्था में मिला किराना व्यापारी का शव
शहडोल. सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उधिया में किराना व्यापारी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि प्रभु चौधरी 35 वर्ष रविवार की रात घर से टहलने के लिए निकाला था जो रात में घर नहीं लौटा। परिजन सुबह आसपास के क्षेत्र में पता तलाश किए। इसी दौरान सुबह करीब 8 बजे जानकारी मिली की प्रभु चौधरी का शव घर से 50 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ है। सिंहपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस काफी देर बाद घटना स्थल पहुंचकर जांच करते हुए पंचनामा तैयार किया व शव का परीक्षण कराया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट हो पाएगा। जानकारी में बताया गया कि मृतक किरान दुकान चलाता था। े परिजन आसपास पता तलाश किए लेकिन कोई पता नहीं चला। सुबह घर से ही कुछ दूरी पर शव बरामद हुआ। मृतक के गले में नाखून के निशान मिले हंै।परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।