scriptदो अतिसंवेदनशील केंद्रों में होगी 1169 प्राइवेट परीक्षार्थियों की बोर्ड परीक्षा | Board examination of 1169 private candidates to be held in two suscept | Patrika News

दो अतिसंवेदनशील केंद्रों में होगी 1169 प्राइवेट परीक्षार्थियों की बोर्ड परीक्षा

locationशाहडोलPublished: Feb 17, 2020 09:57:44 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

कक्षा दसवीं के 585 तो कक्षा बारहवीं के 584 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड की प्राइवेट परीक्षा

EXAM: स्वयंपाठी विद्यार्थियों की परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू

Self-examination students’ exams start from February 19

शहडोल. आगामी मार्च माह से शुरू होने वाले कक्षा दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के दो अति संवेदनशील केन्दों में 1169 प्राइवेट परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें कक्षा दसवीं के 585 एवं कक्षा बारहवीं के 584 परीक्षार्थी शामिल है। यह परीक्षा केन्द्र संभागीय मुख्यालय के शासकीय बालक हाई स्कूल सोहागपुर एवं कन्या टीडब्लू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल है। जिन्हे अति संवेदनशील केन्द्र घोषित किया गया है। गौरतलब है कि जिले में कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 48 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जबकि पिछले साल जिले में 51 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे विभागीय तर्क यह दिया जा रहा है कि इस बार परीक्षार्थियों की संख्या कम हो गई है, इसलिए परीक्षा केन्द्र भी घटा दिए गए है।
आब्जर्वर होंगे नियुक्त
जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह ने बताया है कि जिले के अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के लिए आब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे। यदि माध्यमिक शिक्षा मंडल सीसी कैमरे लगवाने का बजट उपलब्ध कराऐगा तो इन दोनों केन्द्रों की सीसी कैमरे से निगरानी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो