script

आनंद आध्यात्म उत्सव में भैया-बहनों ने निभाई सहभागिता,गीत संगीत की विखेरी छटा

locationशाहडोलPublished: Jan 17, 2019 09:11:06 pm

प्रदेश व्यापी आनंदोत्सव का आयोजन

Brothers and sisters played an integral part in the celebration of Spirituality

आनंद आध्यात्म उत्सव में भैया-बहनों ने निभाई सहभागिता,गीत संगीत की विखेरी छटा

बुढ़ार। बुधवार को नगर परिषद बुढ़ार द्वारा स्थानीय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आनंद, आध्यात्म उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें विद्यालयीन भैया-बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए नाच, गाने, गीत, कविता का प्रस्तुतीकरण किया । इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेखा जाटव ने बताया कि शासन की मंशानुरूप 14 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रदेश व्यापी आनंदोत्सव का आयोजन नगरीय क्षेत्रों में किये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिसमें 16जनवरी को सरस्वती विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालयीन भैया-बहन भाग लेकर विद्यालयीन पाठ्यक्रमों के साथ-साथ आनंदोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। जाटव ने यह भी बताय ाकि इस कार्यक्रम में पांच वर्ष से 50 वर्ष तक के विभिन्न युवाओं को भी शामिल किया जाना है। अलग-अलग चरणों में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। विद्यालय के प्राचार्य आरएस पटेल ने भी आनंदोत्सव कार्यक्रम में अपने उद्गगार व्यक्त करते हुये कहा कि शासन की इस योजना से विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को एक नये पाठ्क्रम का भी अभ्यास होगा। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्यगण ने भी अपना सहयोग प्रदान किया तथा नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी अंजनी श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, अभय शुक्ला सहित नगरीय प्रशासन के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य मृगेंद्र श्रीवास्तव ने किया।
बरगवां में चार दिवसीय मेला में उमडी भीड
समीपस्थ बरगवॉ में चार दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। जहॉ संभाग के लोगो का रेरा लगा रहा। बरगवॉ मेला की प्रसिध्दि यह है कि बरगवॉ में हनुमान मंदिर धार्मिक आस्था का केन्द्र है जहॉ दूर दराज से श्रध्दालुओ के चलते भारी भीड़ उमडी रही मेला मे रहट सहित झूले के विभिन्न आईटम का लोग लुत्फ उठाया। अमलाई थाना प्रभारी के एल परते एंव पुलिस स्टाफ बल द्वारा शांति के माकूल प्रबंध किये गये । मेला में जेब कतरों आसामाजिक तत्वों पर निगरानी बनी रही।
विद्युत पोल से टकराया हाईवा,क्षेत्र में अधेरा
.रीवा शहडोल मार्ग में बाणसागर के पास चंड्डी मंदिरके पास बुधवार शाम एक हाईवा विद्युत पोल से टकरा गया। जिसमे तार समेत पोल टूटकर सड़क में विखर गया। जिससे देवलोद क्षेत्र में विजली सप्लाई ठप्प हो गई है। बताया गया है कि देर रात तक सुधार कार्य नहीं हो सका था।

ट्रेंडिंग वीडियो