शाहडोल

31 के पहले काफी सस्ती हो सकती हैं बाइक व कारें

परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश, डीलरों ने शुरू किया बीएस-4 वाहनों पर छूट का ऑफर

शाहडोलFeb 26, 2020 / 08:59 pm

brijesh sirmour

31 के बाद आरटीओ में नहीं होगा बीएस-4 वाहनों का पंजीयन

शहडोल. बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जिले में आगामी 31 मार्च के बाद बीएस-4 वाहनों का परिवहन कार्यालय में पंजीयन नहीं होगा। इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशुतोष सिंह भदौरिया ने जिले के समस्त वाहन विक्रेताओं को 31 मार्च के पहले बीएस-4 वाहनों को विक्रय कर पंजीयन कराने के निर्देश दिए है। जिसके परिपालन में वाहन विक्रेताओं ने वाहनों पर छूट का ऑफर देकर बिक्री का कार्य भी शुरू कर दिया है और लोग छूट का लाभ लेने के लिए संबंधित वाहनों के शो-रूम भी पहुंचने लगे है। गौरतलब है वर्ष 2017 में भी बीएस-3 वाहनोंं के पंजीयन पर 31 मार्च के बाद प्रतिबंध लगने के कारण बीएस-3 वाहनों पर छूट का लाभ लेने के लिए शो-रूमों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई थी और वाहन विक्रेता दिन-रात एक करके वाहनों को बेचा था। इस बार भी बीएस-4 वाहनों के बेचने के लिए अभी से तैयारी कर ली गई है और वाहनों के शो-रूमों में बीएस-4 वाहनों को सजाया गया है।
दो पहिया वाहनों में तीन से पांच हजार की छूट
वाहन विके्रताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएस-4 वाहनों पर कुछ कम्पनी के विक्रेता तीन से पांच हजार रुपए की छूट दे रहे हैं, मगर यह ऑफर कुछ कंपनियों के वाहनों पर ही उपलब्ध है। कुछ कंपनियों ने अभी ऑफर की जगह बीएस-6 वाहनों के दाम बढऩे की बात कहकर बीएस-4 वाहनों की बिक्री कर रहे हैं।
दो एक माह में बिकेगें तीन हजार वाहन
जानकारों की माने तो फरवरी के शेष दिन व मार्च महीने में बीएस-4 दोपहिया व चार पहिया वाहनों की बिक्री की जाएगी। जिसमें करीब 2500 दोपहिया व 500 चौपहिया वाहन शामिल हैं। इसके बाद ही बीएस-6 वाहनों की बिक्री शुरू होगी। हालांकि अधिकांश डीलरों के पास बीएस-6 वाहन भी पहुंच गए है।
जिले में बीएस-4 वाहनों की जानकारी
दोपहिया वाहन 50 हजार से ज्यादा
चौपहिया वाहन 05 हजार से ज्यादा
इनका कहना है
आगामी 31 मार्च से पहले बीएस-4 वाहनों का आरटीओ में पंजीयन होना जरूरी है। इसके लिए जिले के सभी वाहन विके्रताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।
आशुतोष सिंह भदौरिया, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, शहडोल

Home / Shahdol / 31 के पहले काफी सस्ती हो सकती हैं बाइक व कारें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.