scriptबुद्ध बिहार में ऐसे मनाया गया गौतम बुद्ध दिवस | Buddha was celebrated in Bihar such as Gautam Buddha's day | Patrika News
शाहडोल

बुद्ध बिहार में ऐसे मनाया गया गौतम बुद्ध दिवस

हुए विविध आयोजन

शाहडोलMay 18, 2019 / 09:08 pm

brijesh sirmour

Buddha was celebrated in Bihar such as Gautam Buddha's day

Buddha was celebrated in Bihar such as Gautam Buddha’s day

शहडोल.स्थानीय रेलवे कॉलोनी स्थित गौतम बुद्ध बिहार में शनिवार को बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सुबह आठ बजे बिलासपुर से आए उपासक महादेव राव गजमिए ने ध्वजारोहण किया और अशोक कुमार मेश्राम ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद त्रिशरण पंचशील बुद्ध वंदना, धम्म वंदना और संघ वंदना का पाठ किया गया। कार्यक्रम में दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया, तथागत गौतम बुद्ध बिहार समिति, रमाबाई आंबेडकर महिला समिति, एससी, एसटी रेलवे एसोसिएशन और बामसेफ के सक्रिय कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। यह जानकारी दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के जिला महासचिव प्रभाकर लोखंडे ने दी।
बुद्ध जयंती पर हुआ समारोह
शहडोल. स्थानीय छोटेलाल पटेल स्मारक संस्थान पटेल नगर में महाकरूणिक तथागत गौतम बुद्ध जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बुद्ध के जीवन दर्शन व समाज निर्माण विषय पर अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह के मुख्य अतिथि बामसेफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इलाहाबाद भारतीय तकनीकी संस्थान के प्राध्यापक एसआर मौर्या रहे। अध्यक्षता पूर्व नपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद यादव ने की। प्रस्तावना अध्यक्ष आरएस पटेल ने प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवकुमार नामदेव, प्रो. बीपी पटेल, डॉ. वीपी पटेल, डॉ. जीडी सिंह, पूर्व विधायक कमला सिंह, सिकन्दर खान, प्राचार्य डॉ. उषा नीलम एसके सोनी, आरके विद्यार्थी मौजूद रहे।

Home / Shahdol / बुद्ध बिहार में ऐसे मनाया गया गौतम बुद्ध दिवस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो