शाहडोल

बुंदु खां ने गाया राजस्थानी लोकगीत तो झूमे स्कूली बच्चे

केव्ही स्कूल में हुआ स्पिक मैके कार्यक्रम

शाहडोलFeb 19, 2020 / 12:05 pm

brijesh sirmour

बुंदु खां ने गाया राजस्थानी लोकगीत तो झूमे स्कूली बच्चे

शहडोल. केंद्रीय विद्यालय में स्पिक मैके कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान से आए हुए लोकगीत गायकों के समूह ने राजस्थानी लोकगीतों का सुंदर गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. बीआर डे के साथ कलाकारों ने माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने भेंट देकर कलाकारों के समूह का स्वागत किया। इस समूह में मुख्य गायक बुन्दू खाँ रहे। उनके साथ संगतकार कालू खाँ एवं गाजी खाँ, हारमोनियम पर महबूब खाँ, खरताल के साथ सद्दाम खाँ तथा ढोलक पर शाहरुख खाँ ने संगत दी। कलाकारों ने विभिन्न लोकगीतों यथा निमुड़ा-निमुड़ा, दमादम मस्त कलंदर, होली गीत छाप तिलक सब छीनी एवं कालबेलिया गीतों का मनमोहक गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों ने राजस्थान के समृद्ध लोकगीत परंपरा की अति सुंदर झांकी प्रस्तुत की। प्राचार्य ने कहा कि स्पिक मैके कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा शुरू की गयी एक अच्छी पहल है। जिसके माध्यम से भारतीय लोकगीत एवं शास्त्रीय गीत-संगीत की समृद्ध सम्पदा का ज्ञान होता है।

Home / Shahdol / बुंदु खां ने गाया राजस्थानी लोकगीत तो झूमे स्कूली बच्चे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.